आखिर सुस्त क्यों है मनपा प्रशासन : शिवसैनिक प्रवीण रणदिवे
आखिर सुस्त क्यों है मनपा प्रशासन : शिवसैनिक प्रवीण रणदिवे
हड़पसर, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे-सासवड रोड पर स्थित तुकाईदर्शन कमान के सामने की ओर गोंधलेनगर की ओर आनेवाली सड़क किनारे बने चैंबर की हालत जर्जर होने से यहां हादसों का खतरा निर्माण हो गया है।
पिछले लगभग दो साल से यहां यही स्थिति है और महानगरपालिका इसे नजरअंदाज कर रहा है। इस संबंध में परिसर के नगरिकों के द्वारा मनपा से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी मनपा प्रशासन की आंखें नहीं खुल रही हैं। इस जगह पर सड़क में गड्ढे होने से वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। इस स्थान पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। फिर भी मनपा प्रशासन आखिर क्यों कोई कदम नहीं उठा रहा है? यह सवाल पुणे महानगरपालिका प्रशासन को शिवसैनिक प्रवीण रणदिवे ने पूछा है।
Post Comment