युवा पीढ़ी को व्यसनमुक्त रखना समाज की नैतिक जिम्मेदारी : शैलेंद्र बेल्हेकर
युवा पीढ़ी को व्यसनमुक्त रखना समाज की नैतिक जिम्मेदारी : शैलेंद्र बेल्हेकर
मांजरी, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
राजमाता जिजाऊ और स्वामी विवेकानन्द के महान कार्यों के बारे में सोचनेवाली युवा पीढ़ी का निर्माण करना है तो हमें व्यसनमुक्त युवा पीढ़ी का निर्माण करना होगा।
सशक्त देश की बुनियाद आज की युवा पीढ़ी है, उन्हें व्यसनमुक्त रखना समाज की नैतिक जिम्मेदारी है। यह विचार अरूणदादा बेल्हेकर युवा राष्ट्रनिर्माण संस्था के अध्यक्ष शैलेंद्र बेल्हेकर ने व्यक्त किए।
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अरूणदादा बेल्हेकर युवा राष्ट्रीय निर्माण संस्था व कृष्णाजी खंडूजी घुले विद्यालय मांजरी के सहयोग से ‘शराब नहीं दूध पियें’ इस पहल को क्रियान्वित किया गया, तब शैलेंद्र बेल्हेकर बोल रहे थे। साथ ही मांजरी बुद्रुक गांव से व्यसनमुक्ति का संदेश लिखी तख्तियां छात्रों ने हाथों में लेकर व्यसनमुक्ति जनजागरूकता अभियान रैली निकाली और छात्र-छात्राओं ने क्षेत्र में जनजागृति की। इस अवसर पर ‘शराब नहीं दूध पियें’ पहल के तहत सभी विद्यार्थियों को मसाला दूध वितरित किया गया।
कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन मुख्याध्यापक संजय मोहिते, संतोष देवकर, विनायक ढवले, दिगंबर मेमाणे, शिवाजी घुले, ओजस बेल्हेकर, कैलास पठारे, सविता ताकवणे, चेतन उशिरे, वसंत मदने, शिवाजी सोनवणे, सुदेश काशिद और गोरख आडेकर आदि द्वारा किया गया।
Post Comment