छात्रों को ज्ञान, कौशल व मूल्य प्रदान करती है शिक्षा : हरिभाऊ काले
मांजरी, जुलाई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
शिक्षा ही ऐसा माध्यम है जो विद्यार्थियों को ज्ञान, कौशल और मूल्य प्रदान करती है। शिक्षा समग्र व्यक्तित्व के रूप में विकसित करने में मदद करती है। शिक्षा समाज में समानता की भावना निर्माण करती है व देश के विकास एवं उन्नति को बढ़ावा देती है, शिक्षा से ही भावी राष्ट्र का निर्माण होता है। स्कूल में ग्रहण की गई शिक्षा छात्र की उपलब्धियों में कई तरह से योगदान देती है। यह विचार संत गाडगेबाबा सामाजिक विकास संस्था के संस्थापक अध्यक्ष हरिभाऊ काले ने व्यक्त किए।
संत गाडगेबाबा सामाजिक विकास संस्था की ओर से कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने हेतु आयोजित किए गए सम्मान समारोह में वे बोल रहे थे। कार्यक्रम की शुरुआत संत गाडगेबाबा और छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन करके की गई। इस अवसर पर यहां पुणे शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी महिला उपाध्यक्षा भारती तुपे, ज्ञानज्योती फाउंडेशन की अध्यक्षा कविता काले, ग्राहक संरक्षण समिति पुणे शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष निवास लादे, सहकार्य शैक्षणिक व सामाजिक विकास संस्था के अध्यक्ष किरण तुपे, एडवोकेट आकाश काले आदि प्रमुख रुप से उपास्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों के शुभहाथों विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र, स्मृतिचिन्ह व स्कूल सामग्री उपहार स्वरूप देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम का सूत्र-संचालन व आभार प्रदर्शन मोनिका पवार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के सदस्यों ने अथक परिश्रम किया।
Post Comment