सैनिक लड़के-लड़कियों के छात्रावास में भर्ती हेतु 20 जून तक आवेदन करने की अपील

सैनिक लड़के-लड़कियों के छात्रावास में भर्ती हेतु 20 जून तक आवेदन करने की अपील

सैनिक लड़के-लड़कियों के छात्रावास में भर्ती हेतु 20 जून तक आवेदन करने की अपील

पुणे, जून (जिमाका)
सैनिक लड़के-लड़कियों के छात्रावास के लिए गैर सरकारी कर्मचारियों की केवल अस्थायी तौर पर भर्ती प्रक्रिया लागू की गई है। इच्छुक भूतपूर्व सैनिक, भूतपूर्व सैनिकों की विधवा पत्नियाँ व अन्य नागरिक 20 जून तक आवेदन पत्र संबंधित छात्रावासों में जमा करने के लिए अपील की गई है।

पर्वती के सैनिक लड़कों के छात्रावास में सहायक छात्रावास अधीक्षक 3 (पुरुष) मानधन 24 हजार 477 रुपये, रसोइया 8 (महिला) मानधन 13 हजार 924 रुपये, सफाई कर्मचारी 3 (महिला/पुरूष) मानधन 13 हजार 89 रुपये, माली 1 (पुरुष) मानधन 13 हजार 89 रुपये, पहरेदार 1 (पुरुष) मानधन 20 हजार 886 रुपये साथ ही नवी पेठ के सैनिक लड़कियों के छात्रावास में सहायक छात्रावास अधीक्षिका 3 (महिला), मानधन 24 हजार 477 रुपये, रसोइया 7 (महिला) मानधन 13 हजार 924 रुपये, सफाई कर्मचारी 2 (महिला) मानधन 13 हजार 89 रुपये, माली 1 (महिला/पुरुष) मानधन 13 हजार 89 रुपये व पहरेदार 1 (पुरुष) मानधन 20 हजार 886 रुपये ये पद भरे जाएंगे।

अधिक जानकारी के लिए छात्रावास अधीक्षक शेख अब्दुल (संपर्क नंबर 7020410954) व छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती मंगला कांबले (संपर्क नंबर 9518374863) से क्रमांक पर संपर्क किया जाए। यह जानकारी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एस.डी. हंगे (नि.) ने दी है।

Spread the love

Post Comment