महाविकास आघाडी की ओर से हड़पसर में मनाया गया जीत का जश्न
हड़पसर, जून (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
हड़पसर गांव के गांधी चौक में महाविकास आघाडी की ओर से गुलाल उड़ाकर और लड्डू बांटकर जीत का जश्न मनाया गया। इस अवसर पर यहां उद्धव बालासाहेब ठाकरे शिवसेना हड़पसर के उपविभाग प्रमुख महेंद्र बनकर, प्रवीण शेवकर, राजेंद्र पवार, विशाल येवले, अनिल ससाणे, विकास हिंगणे, बंडोपंत गोंधले, दामजी हिंगणे, दिलीप कुरणे आदि के साथ महाविकास आघाडी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हड़पसर शिवसेना के उपविभाग प्रमुख महेंद्र बनकर ने बताया कि शिरूर में मतदाताओं ने स्वाभिमान की मशाल हाथों में लेकर तुतारी को वोट देकर गद्दार को दफना दिया है। महाविकास आघाडी अंत तक एकजुट रहे। महाराष्ट्र के सभी मतदाताओं ने गद्दार को दफनाया है और संविधान बचाने का काम किया। हड़पसर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में उद्धव बालासाहेब ठाकरे शिवसेना पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने डॉक्टर अमोल कोल्हे का पूरी निष्ठा के साथ तन-मन-धन से काम किया। इस जीत में सबसे बड़ी हिस्सेदारी उद्धव बालासाहेब ठाकरे के शिवसेना की है।
Post Comment