डेढ़ माह के भीतर दो सौ करोड़ का राजस्व पिंचिं मनपा की तिजोरी में जमा

डेढ़ माह के भीतर दो सौ करोड़ का राजस्व पिंचिं मनपा की तिजोरी में जमा

पिंपरी, मई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
पिंपरी-चिंचवड़ महानगरपालिका की सीमा में महिलाओं के नाम पर आवासीय आय पर 30 प्रतिशत और विकलांगों को 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी। भूतपूर्व सैनिकों के लिए 100 प्रतिशत छूट लागू है। जिन महिलाओं, दिव्यांगों और पूर्व सैनिकों को पहले लाभ मिल चुका है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 के महज डेढ़ महीने में 25 फीसदी प्रॉपर्टी मालिकों ने दो सौ करोड़ का टैक्स मनपा की तिजोरी में जमा कराया है, इसलिए नागरिकों को 30 जून तक विभिन्न संपत्ति कर छूटों का लाभ उठाना चाहिए। यह अपील आयुक्त तथा प्रशासक शेखर सिंह द्वारा की गई है।

शहर में आवासीय, व्यावसायिक, औद्योगिक, रिक्त भूमि, मिश्रित आदि छह लाख 28 हजार संपत्तियां हैं। नागरिकों को घर बैठे संपत्ति कर का भुगतान करने में सक्षम बनाने सहित सभी सेवा सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई हैं। 30 जून तक टैक्स भरनेवाले नागरिकों के लिए कई तरह की छूट की घोषणा की गई है। पिछले साल की तरह इस साल भी मनपा ने महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से समय पर बिल वितरित किए हैं। संपत्ति मालिकों को बिल मिलते ही कर का भुगतान करने को प्राथमिकता दे रहे हैं। यही कारण है कि सिर्फ डेढ़ महीने में 1 लाख 81 हजार 968 संपत्ति मालिकों ने दो सौ करोड़ 39 लाख रुपयों का टैक्स चुकाया है।

Spread the love
Previous post

महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा सभा, पुणे का 88 वां स्थापना दिन बड़े उत्साह के साथ संपन्न

Next post

आरोपियों की मदद करनेवाले जनप्रतिनिधि और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ की जाए सख्त कार्रवाई : आम आदमी पार्टी द्वारा मांग

Post Comment