नई शिक्षा नीति में अभिभावकों की भूमिका अहम : डॉ. नितिन घोरपडे

नई शिक्षा नीति में अभिभावकों की भूमिका अहम : डॉ. नितिन घोरपडे

पुणे जिला शिक्षण मंडल के अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में अभिभावक व शिक्षक सभा आयोजित

हड़पसर, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए संस्था और महाविद्यालय प्रतिबद्ध है, छात्रों की गुणवत्ता में सुधार के लिए महाविद्यालय के माध्यम से विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं। छात्रों के साथ व्यक्तिगत संपर्क बनाए रखने के लिए एक प्रभावी मेंटॉर सिस्टिम कार्यान्वित है। महाविद्यालय ने छात्रों को कैरियर मार्गदर्शन, समृद्ध पुस्तकालय, अध्ययन कक्ष जैसी अच्छी तरह से सुसज्जित सुविधाएँ प्रदान की हैं। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में छात्रों, शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों की भूमिका भी अहम होगी। बच्चे और माता-पिता के बीच संवाद होना चाहिए। यह विचार महाविद्यालय के प्राचार्य व सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ के व्यवस्थापन परिषद के सदस्य डॉ. नितिन घोरपडे ने व्यक्त किए।


पुणे जिला शिक्षण मंडल के अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में अभिभावक-शिक्षक मंडल की ओर से अभिभावक व शिक्षक सभा आयोजित की गई थी, इस सभा में उपस्थितों को संबोधित करते हुए वे बोल रहे थे।
इस अवसर पर यहां महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ. शुभांगी औटी, डॉ. प्रशांत मुले, अभिभावक समिति के समन्वयक डॉ. गंगाधर सातव, डॉ. अशोक ससाणे, डॉ. गणेश गांधिले सभी विभाग के विभाग प्रमुख, प्राध्यापक साथ ही अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
सभा का प्रास्ताविक अभिभावक शिक्षक समिति के समन्वयक डॉ. गंगाधर सातव ने किया। सूत्र-संचालन डॉ. अशोक ससाणे ने और आभार प्रदर्शन डॉ. शुभांगी औटी ने किया।

Spread the love
Previous post

के.जे.इंजीनियरिंग कॉलेज में किया गया परीक्षा प्रक्रिया, स्वचालन और सुधारों पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

Next post

कुलपति व प्र-कुलपति के शुभहाथों इलेक्ट्रिक वाहन एवं स्टार्टअप लैब उद्घाटित

Post Comment