अनाथ बच्चों को विभिन्न प्रमाणपत्र वितरण हेतु 5 मार्च तक पखवाड़े का आयोजन

अनाथ बच्चों को विभिन्न प्रमाणपत्र वितरण हेतु 5 मार्च तक पखवाड़े का आयोजन

पुणे, फरवरी (जिमाका)
शासन आपल्या दारी इस अवधारणा के माध्यम से जिले के अनाथ बच्चों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, राज्य निवास प्रमाणपत्र, राष्ट्रीयता प्रमाणपत्र, मतदाता कार्ड आदि 23 फरवरी से 5 मार्च तक पखवाड़ा शुरू कर वितरण की योजना बनाई गई। यह जानकारी जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय द्वारा दी गई है।
पखवाड़ा अवधि के दौरान जरूरतमंद अनाथ बच्चे पंचायत समिति के तालुकास्तर के संरक्षण अधिकारी और जिला स्तर के जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय, तीसरी मंजिल, गुलमर्ग सोसाइटी, जाधव बेकर्स के पास, पुणे के कार्यालय से संपर्क करें। यह अपील जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी मोनिका रंधवे ने की है।

Spread the love

Post Comment