मतदाता पंजीयन के लिए महाविद्यालय पहल करें : जिलाधिकारी डॉ. सुहास दिवसे द्वारा अपील

मतदाता पंजीयन के लिए महाविद्यालय पहल करें : जिलाधिकारी डॉ. सुहास दिवसे द्वारा अपील

पुणे, फरवरी (जिमाका)
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी पात्र युवाओं का शत-प्रतिशत मतदाता पंजीकरण कराया जाए। यह अपील जिलाधिकारी डॉ. सुहास दिवसे ने पत्र द्वारा सावित्रीबाई फुले, पुणे विद्यापीठ के कुलगुरु और सभी महाविद्यालयों से की है।

मतदाता सूची लोकतंत्र की बुनियाद है और उसे सशक्त बनाने तथा इसकी गुणवत्ता बरकरार रखते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत जिले के सभी महाविद्यालयों में शत-प्रतिशत मतदाताओं का पंजीकरण कराकर मतदान प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है, इसलिए सभी पात्र विद्यार्थियों को आवश्यकता अनुसार नवीन मतदाता पंजीकरण नमूना नं. 6, नाम हटाने की मांग हेतु नमूना क्रमांक 7 और मतदाता सूची में मतदाता कार्ड पर विवरण, नाम में परिवर्तन, सुधार नमूना क्रमांक 8, 8-ए भरना होगा। अपने राष्ट्रीय कर्तव्य को समझते हुए इस प्रक्रिया में छात्र अपनी सक्रिय भागीदारी बढ़ाकर अपना मतदाता पंजीकरण कराएं। यह अपील इस पत्र में अपील की गई है।

मतदान प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाने की अपील भी सभी मतदाता पंजीकरण अधिकारियों और सहयोगी मतदाता पंजीकरण अधिकारियों, जिला परिषदों के माध्यमिक शिक्षा अधिकारियों, पुणे और पिंपरी चिंचवड़ महानगरपालिका शिक्षा अधिकारियों, 95 बिग एफएम रेडियो चैनलों के कार्यक्रम प्रमुखों को पत्र द्वारा की गई है।

Spread the love
Previous post

सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग का 19 फरवरी से 4 मार्च तक नि:शुल्क विशेष मोतियाबिंद शल्यक्रिया अभियान : 1 लाख शल्य चिकित्सा करने का लक्ष्य

Next post

24 फरवरी से पुणे में ‘महाराष्ट्र एमएसएमई डिफेन्स एक्स्पो’ का आयोजन

Post Comment