गोल्डन इरा स्कूल का वार्षिक स्नेह सम्मेलन सम्पन्न
गोल्डन इरा स्कूल का वार्षिक स्नेह सम्मेलन सम्पन्न
मांजरी, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
गोल्डन इरा स्कूल का वार्षिक स्नेह सम्मेलन बड़े उत्साह में सम्पन्न हुआ। गणमान्य उपस्थित प्रमुख अतिथियों के शुभ हाथों से कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। स्कूल के विभिन्न ग्रुपों के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन कर दर्शकों के साथ-साथ अभिभावकों का भी मनोरंजन किया।
इस अवसर पर यहां संत गाडगेबाबा सामाजिक विकास संस्था के संस्थापक अध्यक्ष तथा वरिष्ठ समाजसेवक हरिभाऊ काले, पुणे जिले के डीवायएसपी प्रकाश अल्हाट, आईसाहेब प्रतिष्ठाण के अध्यक्ष लक्ष्मण भोसले, सहकार्य शैक्षणिक व सामाजिक संस्था के संस्थापक अध्यक्ष किरण तुपे, डॉक्टर बहुगुणे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संयोजन संस्था के संस्थापक अमोल राक्षे, संचालिका प्रीती राक्षे और उनके सहयोगियों द्वारा किया गया।
Post Comment