छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में छह माओवादी मारे गए

छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में छह माओवादी मारे गए

छत्तीसगढ़ में आदिवासी बस्तर संभाग में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो महिला विद्रोहियों सहित छह माओवादी मारे गए। हमारे संवाददाता ने बताया है कि घटनास्‍थल से 6 माओवादियों के शव और बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। तलाशी अभियान जारी है।

सीआरपीएफ कोबरा बटालियन और डिस्ट्रिक्‍ट रिजर्व गार्ड की संयुक्‍त टीम छत्तीसगढ के बीजापुर जिले के बासागुडा इलाके के जंगलों में सर्च ऑपरेशन पर थी। माओवादियों के साथ यह मुठभेड चिपुरभट्टी के पास हुई। यह इलाका सुकवा और बीजापुर जिले के सीमा पर है। होली के दिन इसी इलाके में माओवादियों ने तीन ग्रामीणों की हत्‍या कर दी थी। सुरक्षा बलों की टीम इस घटना की जांच करने के लिये ही गई हुई थी तब ही यह मुठभेड हुई। गोलीबारी में छह माओवादी मारे गये। इनमें माओवादी संगठन का एक डिप्टी कंमाडर भी शामिल है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

Spread the love
Previous post

न्यायमूर्ति रितु राज अवस्थी ने भारत के लोकपाल के न्यायिक सदस्य के रूप में शपथ ली; पंकज कुमार और अजय तिर्की ने लोकपाल सदस्य के रूप में शपथ ली

Next post

पुणे मंडल के जरंडेश्वर-सातारा खंड के बीच दोहरीकरण कार्य के लिए यातायात ब्लॉक

Post Comment