आचार संहिता अवधि के दौरान विभागीय महिला लोकतंत्र दिवस रद्द

आचार संहिता अवधि के दौरान विभागीय महिला लोकतंत्र दिवस रद्द

पुणे, अप्रैल (जिमाका)
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता अवधि के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हर महीने के दूसरे सोमवार को आयोजित किया जानेवाला पुणे विभागीय महिला लोकतंत्र दिवस आयोजित नहीं किया जाएगा। यह जानकारी महिला एवं बालविकास विभाग के उपायुक्त संजय माने ने दी है।

भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा आम चुनाव 2024 की आचार संहिता 16 मार्च से 6 जून तक घोषित की है। इस आचार संहिता अवधि के दौरान पुणे विभाग के पुणे, सातारा, सोलापुर, सांगली और कोल्हापुर जिलों में लोकसभा आम चुनाव होंगे, इसलिए अप्रैल और मई के महीनों में विभागीय महिला लोकतंत्र दिवस का आयोजन नहीं किया जाएगा। यह जानकारी श्री माने ने दी है।

Spread the love

Post Comment