राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की वडगांवशेरी में समीक्षा बैठक संपन्न

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की वडगांवशेरी में समीक्षा बैठक संपन्न

पुणे, मार्च (जिमाका)
पुणे लोकसभा चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत वडगांवशेरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की चुनावी पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी सचिन बारवकर की अध्यक्षता में ली गई।
इस अवसर पर यहां अतिरिक्त सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी तृप्ति कोलते, गौरी शंकरदास, आशुतोष पाचपुते, समन्वय अधिकारी गोपाल पाटिल साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधी उपस्थित थे।


श्री बारवकर ने बैठक में लोकसभा चुनाव के संदर्भ में प्रशासन ने की गई पूर्व तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों ने उपस्थित की गई शंकाओं का समाधान इस समय किया गया। चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार चुनाव प्रक्रिया के संचालन में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सहयोग करना चाहिए। यह अपील इस समय की गई।

मतदान जागृति के लिए विभिन्न उपक्रम
मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप प्रबंधन कक्ष के माध्यम से पुणे लोकसभा चुनाव क्षेत्र के शिवाजीनगर और पर्वती विधानसभा चुनाव क्षेत्रों में सफाईकर्मियों के बीच मतदान प्रक्रिया के बारे में जनजागृति की गई।

शिवाजीनगर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में औंध स्वास्थ्य कोठी व पर्वती विधानसभा चुनाव क्षेत्र में श्री संत गाडगेबाबा स्वास्थ्य कोठी, धनकवडी में सफाईकर्मियों को मतदान का महत्व बताकर मतदान की शपथ दिलाई गई। पर्वती विधानसभा चुनाव क्षेत्र चुनाव शाखा, जिला आपूर्ति अधिकारी तिलक महाराष्ट्र विश्वविद्यालय, पुणे द्वारा संयुक्त रूप से मतदाता जनजागृति प्रेरणा रैली का आयोजन किया गया। किसी भी प्रलोभन में न आकर मतदान करने तथा अधिक से अधिक नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करने की इस अवसर पर अपील की गई।

Spread the love

Post Comment