आरपीएफ़ थाना पुणे के अधीन कार्यरत एमएसएफ स्टाफ दिगंबर देसाई ने बचाई यात्री की जान

आरपीएफ़ थाना पुणे के अधीन कार्यरत एमएसएफ स्टाफ दिगंबर देसाई ने बचाई यात्री की जान

पुणे, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे मंडल के आरपीएफ़ थाना पुणे के अधीन कार्यरत एमएसएफ स्टाफ दिगंबर देसाई द्वारा ट्रेन नं. 11301 उद्यान एक्सप्रेस पुणे स्टेशन के प्लेटफार्म 3 से 12.05 बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। ट्रेन चलने के बाद एक यात्री जल्दबाज़ी में दौड़कर आया तथा ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगा, उसके शरीर का संतुलन खो जाने के कारण यात्री नीचे गिर गया तथा ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच में जाने की वाला था कि ड्यूटी पर तैनात एमएसएफ स्टाफ दिगंबर देसाई द्वारा तुरंत भागकर अपने आप को गिरने से बचाते हुये यात्री के कपड़े को पकड़कर उसे बाहर खींचा। एमएसएफ स्टाफ दिगंबर देसाई यदि उक्त व्यक्ति को नहीं खींचते तो यात्री की जान भी जा सकती थी। ट्रेन रुकने के बाद उक्त व्यक्ति को दोबारा सुरक्षित ट्रेन में बैठ गया। यात्री को जल्दबाज़ी में ट्रेन में बैठाने के कारण यात्री का नाम, पता तथा यात्रा विवरण नहीं लिया जा सका।

एमएसएफ स्टाफ दिगंबर देसाई द्वारा अपनी सूझबूझ तथा रेल यात्रियों की सुरक्षा के प्रति समर्पित भाव से अपनी जान की परवाह किए बिना यात्री की जान बचाने का सराहनीय कार्य किया गया है।

मध्य रेल का यात्रियों से अनुरोध है कि न चलती ट्रेन में चढ़ें और न ही उतरें, ऐसा करने पर आपकी जान को ख़तरा हो सकता है।
यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मध्य रेल, पुणे मंडल द्वारा जारी की गई है।

Spread the love

Post Comment