रेलवे द्वारा  पुणे से इंदौर के बीच विशेष गाड़ी की सेवा अवधि का विस्तार

रेलवे द्वारा  पुणे से इंदौर के बीच विशेष गाड़ी की सेवा अवधि का विस्तार

 रेलवे द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए निम्नलिखित विशेष गाड़ी की सेवा की अवधि का विस्तार किया गया है:
दिनांक 28.02.2024 तक अधिसूचित ट्रेन संख्या 09324 इंदौर-पुणे साप्ताहिक विशेष को अब दिनांक 24.04.2024 तक चलाने के लिए बढ़ा दिया गया है।
दिनांक 29.02.2024 तक अधिसूचित ट्रेन संख्या 09323 पुणे-इंदौर साप्ताहिक विशेष को अब दिनांक 25.04.2024 तक चलाने के लिए बढ़ा दिया गया है।
 उपरोक्त गाड़ी के समय, संरचना और ठहराव में कोई बदलाव नहीं है।
आरक्षण : विशेष ट्रेन संख्या  09323 की सभी विस्तारित यात्राओं के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू कर दी गई है।
 इस विशेष ट्रेन सेवा के समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry. Indianrail.gov.in पर जाएँ या NTES ऐप डाउनलोड करें।
 यात्रियों से विशेष ट्रेन सेवा का लाभ उठाने का अनुरोध किया जाता है।
यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मध्य रेल, पुणे द्वारा जारी की गई है।
Spread the love
Previous post

सिंचाई के लिये दिन में बिजली देने के लिये 8000 मेगावाट सोलर एनर्जी के टेंडर निश्चित

Next post

सदन में भाषण या वोट देने के लिए सांसदों और विधायकों को रिश्वत लेने पर अब कानूनी कार्रवाई से छूट नही : सर्वोच्‍च न्‍यायालय

Post Comment