पुणे से इंदौर होली विशेष ट्रेन (2 ट्रिप)

पुणे से इंदौर होली विशेष ट्रेन (2 ट्रिप)

पुणे, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए होली विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है।

विवरण निम्नानुसार है :-
गाड़ी संख्या 09330 पुणे-इंदौर विशेष दिनांक 31.3.2024 को पुणे से 20.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.05 बजे इंदौर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09329 इंदौर-पुणे विशेष दिनांक 30.3.2024 को इंदौर से 23.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 18.40 बजे पुणे पहुंचेगी।

ठहराव : लोनावला, कल्याण, वसई रोड, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन और देवास।

संरचना : कुल 23 आयसीएफ कोच :- एक एसी-2 टियर, तीन एसी-3 टियर, 15 स्लीपर क्लास, चार सामान्य द्वितीय श्रेणी, जिसमें दो लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं।

आरक्षण : गाड़ी संख्या 09330 के लिए बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और www.irctc.co.in वेबसाइट पर दिनांक 30.03.2024 को खुलेगा।

विशेष गाड़ियों के ठहराव के विस्तृत समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे विशेष गाड़ियों की सुविधा को नोट कर लाभ उठाएं।
यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मध्य रेलवे, पुणे मंडल द्वारा जारी की गई है।

Spread the love

Post Comment