पुणे-बिलासपुर-पुणे गाड़ी की कोच संरचना संशोधित होगी

पुणे-बिलासपुर-पुणे गाड़ी की कोच संरचना संशोधित होगी

पुणे, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 12849 /12850 पुणे -बिलासपुर-पुणे एक्स्प्रेस गाड़ी की कोच संरचना को स्थायी रूप से संशोधित करने का निर्णय लिया है जो गाड़ी संख्या 12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस में दिनांक 30.8.2024 से तथा गाड़ी संख्या 12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस में दिनांक 29.8.2024 से लागू की जाएगी।

वर्तमान कोच संरचना :-
एसी फर्स्ट -01, एसी टू टियर -02, एसी थ्री टियर-07, एसी थ्री टियर इकॉनोमी-01, स्लीपर -05, सामान्य द्वितीय श्रेणी सहित गार्ड एवं जनरेटर ब्रेक वैन-04 = कुल 20 कोच।

संशोधित कोच संरचना :-
एसी फर्स्ट-01, एसी टू टियर-02, एसी थ्री टियर-05, एसी थ्री टियर इकॉनोमी-01, स्लीपर-06, सामान्य द्वितीय श्रेणी सहित गार्ड एवं जनरेटर ब्रेक वैन-05=कुल 20 कोच।
यात्रियों से अनुरोध है कि इस सेवा का लाभ उठाएं।
यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मध्य रेल, पुणे मंडल द्वारा जारी की गई है।

Spread the love

Post Comment