क्रांतिसूर्य महात्मा ज्योतिराव फुले की जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा

क्रांतिसूर्य महात्मा ज्योतिराव फुले की जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा

हड़पसर, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
क्रांति के अग्रदूत, आधुनिक भारत के जनक, जिनके कार्यों ने हमारे जीवन को वास्तविक पहचान दी, ऐसे क्रांतिसूर्य महात्मा ज्योतिराव फुले की 197 वीं जयंती के अवसर पर ससाणेनगर से हड़पसर तक पारंपरिक तरीके से ढोल-नगाड़ों के साथ आकर्षक पुष्प सजावट में माता-भगिनी के सान्निध्य एवं मधुर बैंड की धुन में भव्य शोभा यात्रा महात्मा फुले जयंती उत्सव समिति द्वारा निकाली गई, जिसमें महात्मा ज्योतिराव फुले और सावित्रीबाई फुले की सजीव प्रस्तुति ने शोभायात्रा की शान बढ़ा दी।

शोभायात्रा में समाजसेवक, वरिष्ठ नागरिक, महिला, छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शोभायात्रा की शुरूआत ससाणेनगर रेलवे फाटक से की गई और समापन हड़पसर में कालूबाई मंदिर के पास किया गया। साथ ही जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर और नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें ससाणेनगर, हड़पसरगांव, कालेबोराटेनगर, सातववाडी, गोंधलेनगर, हांडेवाडी, मोहम्मदवाडी, सैयदनगर, रामटेकडी, मुंढवा और परिसर के नागरिकों ने भाग लिया।

Spread the love
Previous post

महामानव डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर की 133 वीं जयंती मनाई गई

Next post

पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका स्कूलों की समस्याओं का समाधान करें : अतिरिक्त आयुक्त प्रदीप जांभले पाटिल ने दिए प्रशासन को निर्देश

Post Comment