महामानव डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर की 133 वीं जयंती मनाई गई

महामानव डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर की 133 वीं जयंती मनाई गई

शाहू, फुले, अम्बेडकर के विचारों का प्रबोधन करनेवाले स्व.अर्जुनराव बनकर प्रतिष्ठान के महेंद्र बनकर सम्मानित

हड़पसर, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
भारत के संविधान के जनक डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर की 133 वीं जयंती के अवसर पर हड़पसर गांधी चौक में डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर की प्रतिमा पर विलास शेलार द्वारा पुष्पहार अर्पण करके अभिवादन किया गया। इस अवसर पर यहां मारुति तुपे, सुनील बनकर, विजय देशमुख, जीवन जाधव, सचिन आल्हाट, अनिल धायगुडे, विवेक आल्हाट, मनीष आल्हाट, बाबा बनकर, महेश बनकर, महेश टेले, लहुजी वाघोले, राजेंद्र ढवले, प्रा. विद्या संतोष होडे, पल्लवी प्रशांत सुरसे, संजय शेवते, अशोक राऊत, मोहन बालाई, बालासाहेब हिंगणे, गणेश फुलारे, चंद्रकांत टिलेकर, विशाल बोरावके, राहुल आल्हाट, अनिल व्हावल, सुरेश हिंगणे, राजेश कांबले, नंदू ननावरे, राजेंद्र आल्हाट आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर सिद्धार्थ बुद्ध विहार मंडल की ओर से शाहू, फुले, अम्बेडकर के विचारों का प्रबोधन करनेवाले स्व. अर्जुनराव बनकर प्रतिष्ठान के महेंद्र बनकर को डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर का जीवन ग्रंथ उपहार में देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का सूत्र-संचालन सतीश भिसे और आभार प्रदर्शन संजय शिंदे ने किया। कार्यक्रम का आयोजन स्व. अर्जुनराव बनकर स्मृति प्रतिष्ठान की ओर से किया गया।

Spread the love

Post Comment