मानवतावादी समाज सेवा संघटना ने नेत्रहीन बधिर छात्रों के पुनर्वास केंद्र को मदद कर निभाया सामाजिक दायित्व

मानवतावादी समाज सेवा संघटना ने नेत्रहीन बधिर छात्रों के पुनर्वास केंद्र को मदद कर निभाया सामाजिक दायित्व

हड़पसर, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
मानवतावादी समाज सेवा संघटना की ओर से कौसरबाग, कोंढवा स्थित विज़न स्कूल, रिहाबिलीटेशन सेंटर फॉर दि ब्लाईंड डिफ बॉईज एंड गर्ल्स के छात्रों को संस्था की ओर से शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराने हेतु 11,000/- रुपये का चेक सौंपा गया। इस अवसर पर मानवतावादी समाज सेवा संघटना के अध्यक्ष श्री गफ्फार खान ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

विज़न स्कूल के निदेशक श्री रईस खान ने संस्था का परिचय देते हुए बताया कि संस्था की शुरुआत वर्ष 2013 में हुई थी। उस समय विद्यालय में 4 से 5 विद्यार्थी थे। आज विद्यालय में 113 छात्र एवं छात्राएं निवासी अध्ययनरत हैं। उक्त विद्यालय सरकार से अनुदानित नहीं है, बल्कि हम आपके जैसी संस्था जो दानदाता बनकर विद्यालय को मदद करते हैं उसी पर हमारा विद्यालय चला रहे हैं।

इस अवसर पर यहां मानवतावादी समाज सेवा संघटना के अध्यक्ष श्री गफ्फार खान, सचिव अशोक जाधव, उपाध्यक्ष प्रकाश रावलकर, कोषाध्यक्ष सईद शेख, पदमाकर बांडे, मेहमूद भंडारी, सुनील पाटेकर, सफिया खान, आय.एम.शेख, आयरा शेख, रहीम शेख अंजर राडे, संजयकुमार ननवरे, सचिव नईम खान व मुज्जफ्फार शेख आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सूत्र-संचालन और आभार प्रदर्शन दत्तात्रय भोसले ने किया।

Spread the love

Post Comment