सीधे दरवाजे पर पीने का पानी; शेवालेवाड़ी की महिलाओं को महिला दिवस पर राहुल शेवाले ने दिया अनोखा उपहार

सीधे दरवाजे पर पीने का पानी; शेवालेवाड़ी की महिलाओं को महिला दिवस पर राहुल शेवाले ने दिया अनोखा उपहार

मांजरी, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
दो घड़ा पानी जुटाने की जद्दोजहद, टैंकर से घर तक पानी लेकर जाने की परेशानी, उन्हें हो रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला महासचिव राहुल शेवाले ने स्वयं खर्चे से सीधे दरवाजे तक पानी की लाइन बिछाकर महिला दिवस पर महिलाओं को अनोखा उपहार दिया है।

शेवालेवाड़ी गांव के कुछ हिस्सों में कई सालों से पानी की आपूर्ति ठीक से नहीं हो पाती है। सड़कें संकरी होने के कारण इस क्षेत्र में पानी के टैंकर भी नहीं जा सकते थे, इसलिए नागरिकों विशेषकर महिलाओं को एक या दो घड़ा पानी जुटाने के लिए पूरे गांव में घूमना पड़ता था। इसकी वजह से उन इलाकों में जहां टैंकर नहीं जा सकते, उन्हें मानसिक तौर पर परेशानी उठानी पड़ती थी। जिस क्षेत्र में ऐसे 150 से 200 घर हैं, उस क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद, राहुल शेवाले ने अपने खर्च पर पानी की लाइन बिछाई और महानगरपालिका के टैंकरों के माध्यम से अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था की।

महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के सिर से पानी का घड़ा हटाने का काम किया गया है। दो घड़ा पानी जुटाने की जद्दोजहद, टैंकर से पानी लेकर घर तक जाने की उनकी परेशानी व उन्हें हो रही दिक्कतों को राहत मिल पायी है। इससे बहुत संतुष्ट महसूस कर रहा हूं। यह भावना राहुल शेवाले ने व्यक्त की।
इस अवसर पर रामभाऊ शेवाले, नामदेव गावडे, राजेंद्र घुले, सुरेश शेवाले, दीपक ढोरे, अक्षय मेमाणे, बालासाहेब भंडारी, तेजस कलाल, रामहरी वांकर, ज्ञानेश्वर कुंभार, शिवम गुप्ता, बालासाहेब खवले व स्थानीय नागरिक व महिला बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Spread the love
Previous post

प्रत्येक किसान की बेटी का नारी शक्ति के रूप में किया जाए सम्मान : शैलेंद्र बेल्हेकर

Next post

मानवतावादी समाज सेवा संघटना ने नेत्रहीन बधिर छात्रों के पुनर्वास केंद्र को मदद कर निभाया सामाजिक दायित्व

Post Comment