×

शहीद सौरभ फराटे का 9 साल से ठप शहीद स्मारक का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए : प्रशांत सुरसे

शहीद सौरभ फराटे का 9 साल से ठप शहीद स्मारक का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए : प्रशांत सुरसे

शहीद सौरभ फराटे का 9 साल से ठप शहीद स्मारक का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए : प्रशांत सुरसे

Contents hide
1 शहीद सौरभ फराटे का 9 साल से ठप शहीद स्मारक का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए : प्रशांत सुरसे

शहीद सौरभ फराटे का 9 साल से ठप शहीद स्मारक का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए : प्रशांत सुरसे

हड़पसर, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
हड़पसर निवासी भारतीय सेना के वीर जवान शहीद सौरभ फराटे 17 दिसंबर 2016 को जम्मू-कश्मीर के पोम्पर में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हो गए थे। शहीद सौरभ फराटे की वीरता और बलिदान को याद करने के लिए उनका स्मारक बनाने की घोषणा के 9 साल बाद भी अभी तक स्मारक नहीं बन पाया है, यह अत्यंत निंदनीय है। इसको मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक मोहन जोशी के नेतृत्व में कांग्रेस के युवा नेता प्रशांत सुरसे और प्रतिनिधिमंडल ने निवेदन के माध्यम से मनपा आयुक्त से अनुरोध किया है कि शहीद सौरभ फराटे की स्मृति में 9 साल से ठप शहीद स्मारक का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में महिला कांग्रेस शहर उपाध्यक्ष पल्लवी सुरसे, वरिष्ठ समाजसेवक नंदकुमार अजोतिकार, गणेश जगताप, सचिन नेमकर, वीरनाथ सरडे, वृषभ रणदिवे के साथ अन्य उपस्थित थे।

कांग्रेस के युवा नेता प्रशांत सुरसे ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि वीर जवान सौरभ फराटे का अंतिम संस्कार तमाम दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में किया गया। इस समय मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस, पालकमंत्री स्व. श्री. गिरीश बापट, श्री शरदचंद्र पवार के साथ अनेक नेता उपस्थित थे। उस समय शहीद सौरभ फराटे का स्मारक बनाने की घोषणा की गई। दिनांक 18 अगस्त 2017 को मैं और मेरे साथियों ने व्यक्तिगत रूप से तत्कालीन महापौर स्वर्गीय मुक्ता तिलक से मुलाकात की और शहीद सौरभ फराटे की स्मृति में एक स्मारक बनाने की मांग की। शहीद सौरभ फराटे के परिवार की इच्छानुसार एवं उनकी अनुमति से महापौर ने हड़पसर परिसर में यह स्मारक बनाने का आश्वासन दिया। 14 सितम्बर 2017 को शहीद सौरभ फराटे की मां श्रीमती मंगल फराटे एवं पिता श्री नंदकुमार फराटे पुनः महापौर से मिलने के बाद 9 अक्टूबर 2017 को स्व. मुक्ता तिलक ने मनपा पदाधिकारियों एवं शहीद जवान सौरभ फराटे के परिवार के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। उस समय फराटे परिवारजनों ने महापौर के निर्देशानुसार सौरभ फराटे का स्मारक स्व. रामचन्द्र बनकर शैक्षिक क्रीड़ा संकुल के परिसर में किया जाना चाहिए क्योंकि यह स्मारक स्कूली बच्चों और युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगा, ऐसा एक लिखित पत्र दिया गया। इसके बाद महापौर की अध्यक्षता में स्थायी समिति के अध्यक्ष, पार्टी के सभी गुट नेताओं और प्रभाग के नगरसेवक, वीर माता, वीर पिता और मेरी उपस्थिति में बैठक हुई, लेकिन कुछ लोगों ने इस स्मारक के निर्माण का विरोध किया और इसके कारण स्मारक बनाने में कठिनाई निर्माण हुई। इसके बाद मैं और मेरे साथियों ने कई आंदोलनों और अनुवर्ती करने के बाद 19 जुलाई 2018 को पुणे नगर निगम की आम बैठक में हड़पसर, सर्वे क्रमांक 16, हेमंत करकरे उद्यान में शहीद सौरभ फराटे का स्मारक निर्माण करने के लिए मंजूरी दी गई।

दिनांक 19/07/2018 पुणे नगर निगम आम सभा के अनुसार आपके द्वारा 10 दिन के अंदर पुणे मनपा के हेमन्त करकरे उद्यान का निरीक्षण किया जाए और इस स्मारक के लिए हर साल बजट में 25 लाख रुपए का प्रावधान किया जाता है वो प्रावधान आगामी बजट में 1 करोड़ रुपए किया जाए व उद्यान में आनेवाले नागरिकों को बिना किसी परेशानी के शहीद सौरभ फराटे की याद में स्मारक बनाने की पहल की जाए अन्यथा इस शहीद स्मारक के निर्माण के लिए सभी देशभक्त एक साथ आकर तीव्र आंदोलन करेंगे, इसके लिए पुणे नगर निगम प्रशासन जिम्मेदार होगा। यह चेतावनी कांग्रेस के युवा नेता प्रशांत सुरसे ने दी है।

Prashant-Surse-300x298 शहीद सौरभ फराटे का 9 साल से ठप शहीद स्मारक का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए : प्रशांत सुरसे

शहीद जवानों का बलिदान अमूल्य है और उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। शहीद सौरभ फराटे का स्मारक नहीं बन पाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है। ऐसे वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने वाला एक स्मारक बनाना हमारा कर्तव्य है। वास्तव में पूरे देश को शहीद जवानों के परिवारों के साथ खड़ा होना चाहिए। देश की रक्षा के लिए सीमा पर लड़नेवाले शहीदों के शहीद स्मारक का विरोध करने की स्वार्थी प्रवृत्ति, जो खुद को जनता का मालिक समझती है, ऐसे स्वार्थी प्रवृत्ति का सही समय पर सबूतों के साथ जनता के सामने पर्दाफाश करूंगा। ऐसे स्वार्थी प्रवृत्ति को जनता जगह दिखाने से नहीं चूकेगी।

-श्री प्रशांत सुरसे

Spread the love

Post Comment