जात-पात के बीच खाई निर्माण करानेवाली राष्ट्र-विरोधी ताकतों से सावधान रहें : नितिन शिंदे

जात-पात के बीच खाई निर्माण करानेवाली राष्ट्र-विरोधी ताकतों से सावधान रहें : नितिन शिंदे

जात-पात के बीच खाई निर्माण करानेवाली राष्ट्र-विरोधी ताकतों से सावधान रहें : नितिन शिंदे

जात-पात के बीच खाई निर्माण करानेवाली राष्ट्र-विरोधी ताकतों से सावधान रहें : नितिन शिंदे

घोरपड़ी, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
नवरात्रि दुर्गा महोत्सव के अवसर पर अखिल मित्र मंडल द्वारा बी.टी.कवड़े रोड पर आयोजित व्याख्यान में प्रबोधन मंच हड़पसर के कार्यकर्ता श्री नितिन शिंदे ने मार्गदर्शन किया। उन्होंने हिन्दू समाज के समक्ष ‘तात्कालिक चुनौतियाँ’ विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा संगठित हिन्दू समाज किस प्रकार उन पर विजय प्राप्त कर रहा है, इसकी जानकारी दी।

लगभग 550 पुरुषों और महिलाओं की उपस्थिति में, नितिन शिंदे ने अपनी धाराप्रवाह शैली में हिंदू समुदाय और समग्र रूप से भारतीय समाज में खाई निर्माण करानेवाले राष्ट्र-विरोधी ताकतों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि विशाल हिंदू समाज खड़ा हो जाए और समाज में जातिगत मतभेदों को दूर कर दें तो भारत को परम वैभव तक पहुंचने में देर नहीं लगेगी।
हिंदू समाज के विभिन्न त्यौहारों को धूमधाम से मनाकर समाज में जागरूकता निर्माण करने के लिए अखिल मिश्रा एवं उनके मंडल की सराहना की तथा समाज एवं सभी स्तर के बंधुओं से इसमें शामिल होने की अपील की।

इस अवसर पर नितिन शिंदे ने स्व. रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि स्व. रतन टाटा से देशभक्ति, सादगी व ईमानदारी का आदर्श लेना यही सच्ची श्रद्धांजलि कही जा सकती है।
अखिल मित्र मंडल के अध्यक्ष श्री अखिल मिश्रा ने आभार प्रदर्शन किया। दुर्गा माता आरती से कार्यक्रम का समापन हुआ।

Spread the love
Previous post

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग समूह ‘ बी ‘ ( अराजपत्रित) और समूह ‘ सी ‘ सेवा परीक्षा की परीक्षा योजना में संशोधन

Next post

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टेलीविजन प्रणाली के माध्यम से सरकारी छात्रावासों का किया उद्घाटन

Post Comment