ज्येष्ठ नागरिक सेवासंघ की बैठक में ज्येष्ठ नागरिकों को राहत देने के साथ लिए गए अनेक निर्णय : प्रशासन को पत्र देकर कराया जाएगा अवगत

ज्येष्ठ नागरिक सेवासंघ की बैठक में ज्येष्ठ नागरिकों को राहत देने के साथ लिए गए अनेक निर्णय : प्रशासन को पत्र देकर कराया जाएगा अवगत

ज्येष्ठ नागरिक सेवासंघ की बैठक में ज्येष्ठ नागरिकों को राहत देने के साथ लिए गए अनेक निर्णय : प्रशासन को पत्र देकर कराया जाएगा अवगत

ज्येष्ठ नागरिक सेवासंघ की बैठक में ज्येष्ठ नागरिकों को राहत देने के साथ लिए गए अनेक निर्णय : प्रशासन को पत्र देकर कराया जाएगा अवगत

आंबेगांव, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
ज्येष्ठ नागरिक सेवासंघ वाघजाईनगर आंबेगांव खुर्द पुणे की बैठक सेवासंघ के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रिंसिपल प्रो. विजय रा. ठाकुर की अध्यक्षता में दत्त मंदिर वाघजाईनगर स्थित श्री प्रसाद दादा जगताप के जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित की गई।

इस बैठक में उपाध्यक्ष श्री युसुफ बागवान पूर्व अपर पुलिस अधीक्षक, सचिव श्री सत्येंद्र सिंह पूर्व वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी मध्य रेल, कोषाध्यक्ष श्री चंद्रशेखर घोलवे, पूर्व पुलिस निरीक्षक, कार्यकारिणी सदस्य श्री विजय बागल, पूर्व पुलिस निरीक्षक श्री. चंद्रशेखर करंबलीकर, पूर्व डिपो इंचार्ज एमएसआरटीसी, श्री प्रेमचंद कालपुंड पूर्व शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता, डॉ. अरुणा शिमगीकर पूर्व चिकित्सा अधिकारी, श्री कालूराम जगताप सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी, श्री काकासो भोसले पूर्व प्रबंधक भूमि विकास बैंक, श्री अर्जुन आव्हाड पूर्व पीडब्ल्यूडी कर्मचारी, श्रीमती आशा पाटिल, सौ. अश्विनी वी. नन्नवरे आदि सदस्य उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिए गए कि रंगाशेठ चौक से वाघजाई मंदिर तक का जो रास्ता ड्रेनेज डालने के बाद बहुत खराब हो गया है और वह अभी तक बनवाया नहीं गया है, उससे ज्येष्ठ नागरिकों को बहुत तकलीफ़ हो रही है, इसलिए हम चाहते हैं कि बारिश खत्म होने के बाद इसे प्राथमिकता देकर बनवाया जाए ताकि ज्येष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों को राहत मिल सके। इस संबंध में आयुक्त मनपा पुणे को पत्र लिखा जाए।

कुछ ज्येष्ठ नागरिकों ने बताया कि कात्रज से वाघजाईनगर तक जो बस आती थी वह अब अंतिम स्टॉप अर्थात शिवाजी चौक तक न आकर वहां से काफी पहले माऊली किराणा स्टोर के पास रुक जाती है और वहीं से वापस कात्रज चली जाती है। इस प्रकार बस से उतर कर ज्येष्ठ नागरिकों को शिवाजी चौक तक पैदल जाना पड़ता है और बस में बैठने के लिए वहां से माऊली किराणा स्टोर तक आना पड़ता है। इसका कारण यह बताया गया है कि सोप फैक्ट्री के सामने उनके जिस प्लॉट में से बस टर्न लेती थी उसे बंद कर दिया गया है। सोप फैक्ट्री वालों का वह निजी प्लॉट है और वहां बस में बैठने के बहाने लोग कचरा डाल दिया करते थे, इसलिए उन्होंने अपने प्लॉट में बस के लिए मना कर दिया तो इस कारण बस वहां तक लाई ही न जाए, यह कहां की जनसेवा है। शिवाजी चौक से या वाघजाई मंदिर की गली के पास से बस उसी प्रकार टर्न ले सकती है जिस प्रकार उसके समान आकार की स्कूल बस टर्न ले लेती है। पहले यह बस शिवाजी चौक या वाघजाई मंदिर की गली से टर्न ले लेती थी परंतु अब क्या समस्या आ गई। किसी के प्राइवेट प्लॉट में बस ले जाने या टर्न के लिए उसका इस्तेमाल हमेशा के लिए तो नहीं किया जा सकता, इसलिए इसका अच्छी तरह अध्ययन किया जाए, कोई बाधा है तो दूर किया जाए और बस को कात्रज से वाघजाईनगर तथा वापस कात्रज तक ही चलाया जाए। ज्येष्ठ नागरिकों, महिलाओं व स्कूल के बच्चों के लिए यह बहुत अच्छी सुविधा है, इसे किसी भी प्रकार से बाधित न किया जाए। अतः मनपा और पीएमपीएमएल के अधिकारियों को लिखा जाए कि कात्रज से वाघजाईनगर तक जाने-आने वाली बस के मार्ग में बाधाओं को दूर किया जाए और किसी भी प्रकार इस बस सेवा को न तो बंद किया जाए और न ही बीच में रोका जाए। इस बस रूट पर कहीं एन्क्रोचमेंट जैसी बाधा है तो उसे दूर किया जाए, जैसे रंगाशेठ चौक पर काफी संख्या में ऑटो खड़े हो जाते हैं, जिससे बस को टर्न लेने में परेशानी होती है, जिसका अध्ययन करके उचित निदान किया जाए। साथ ही वाघजाईनगर आंबेगांव खुर्द में कचरा जमा करने की सुविधा संतोषजनक नहीं है और कचरा जमा करने वाली गाड़ी का कोई निर्धारित समय नहीं है और कभी भी आती है इससे भी ज्येष्ठ नागरिकों को कठिनाई होती है। अतः मनपा और पीएमपीएमएल प्रशासन से अपेक्षा की जाती है कि वाघजाईनगर के ज्येष्ठ नागरिकों की समस्याओं को दूर करके उन्हें राहत प्रदान की दी जाए।

Spread the love

Post Comment