हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र की सीट शिवसेना (ठाकरे गुट) को मिले : समीर तुपे

हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र की सीट शिवसेना (ठाकरे गुट) को मिले : समीर तुपे

हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र की सीट शिवसेना (ठाकरे गुट) को मिले : समीर तुपे

हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र की सीट शिवसेना (ठाकरे गुट) को मिले : समीर तुपे

हड़पसर, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
गणेशोत्सव के अवसर पर हाल ही में युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र का दौरा किया, तब शिवसेना पुणे उप शहरप्रमुख समीर तुपे ने उनके पास अनुरोध किया है कि महाविकास आघाडी गठबंधन में हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र की सीट शिवसेना ठाकरे गुट को ही मिले। हड़पसर शिवसेना की तहेदिल से यही तमन्ना है कि यह सीट हमें ही मिलनी चाहिए। इस चुनाव क्षेत्र में शिवसेना मजबूत है, जिसकी झलक हमने लोकसभा चुनाव में दिखाई है। अब आगामी होने जा रहे विधानसभा चुनाव में अब की बार हड़पसर चुनाव क्षेत्र पर शान से भगवा लहराने के लिए सभी शिवसैनिक बहुत बेताब हैं।

शिवसेना (ठाकरे गुट) के पुणे उपशहर प्रमुख श्री समीर तुपे ने कहा कि हड़पसर का विकास और आम जनता की दिक्कतें एवं उनकी परेशानियां हल करनेवाला जन प्रतिनिधि मिलना चाहिए। हड़पसर की सीट हमें मिले इस हेतु हम आग्रही है। आखिर इसका फैसला महाविकास आघाडी गठबंधन द्वारा किया जाएगा। शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे जो आदेश देंगे उस पर हम अमल करेंगे। महाविकास आघाडी के गठबंधन का धर्म का अनुकरण करते हुए जो उम्मीदवार होगा उसकी जीत के लिए जी जान लगा देंगे और हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र पर महाविकास आघाडी का ही झंडा फहराया जाएगा।

Spread the love

Post Comment