‘लोकराज्य चुनाव विशेषांक’ सूचनाप्रद एवं संग्रहणीय : मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. चोक्कलिंगम

‘लोकराज्य चुनाव विशेषांक’ सूचनाप्रद एवं संग्रहणीय : मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. चोक्कलिंगम

मुंबई, मई (महासंवाद)
लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय द्वारा प्रकाशित ‘उत्सव निवडणूकीचा अभिमान देशाचा’ अर्थात उत्सव चुनाव का अभिमान देश का यह लोकराज्य का चुनाव विशेषांक जानकारीपूर्ण एवं संग्रहणीय है। यह विचार प्रमुख सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. चोक्कलिंगम ने व्यक्त किये।

राज्य में लोकसभा चुनाव पांच चरणों में हो रहा है और इस पूरी प्रक्रिया के लिए चुनाव आयोग के माध्यम से तैयारियां की जा रही हैं, मतदाताओं की सुविधा के लिए विभिन्न ऐप पर जानकारी के साथ-साथ आचार संहिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। इसके साथ ही ईवीएम और वीवीपैट की विश्वसनीयता, स्वीप गतिविधियां, पिछले लोकसभा चुनाव के आंकड़ेवारी विद्वानों, पत्रकारों और पाठकों के सुलभ संदर्भ के लिए इस अंक में उपलब्ध कराया गया है।

साथ ही, पाठकों के लिए यह विशेषांक वेबसाइट dgipr.maharashtra.gov.in  के साथ-साथ महानिदेशालय के महासंवाद ब्लॉग सोशल मीडिया पर भी निःशुल्क ऑनलाइन उपलब्ध है।

कृपया यहां क्लिक कर पढ़ें ‘लोकराज्य चुनाव विशेषांक’… लोकराज्य मार्च -एप्रिल २०२४

Spread the love

Post Comment