जी.डी.सी. एंड सी.एच.एम.परीक्षा के लिए आवेदन करने की अपील

जी.डी.सी. एंड सी.एच.एम.परीक्षा के लिए आवेदन करने की अपील

पुणे, फरवरी (जिमाका)
सहकार आयुक्त एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियों के माध्यम से शासकीय सहकारी एवं लेखा डिप्लोमा परीक्षा (जी.डी.सी.एंड ए) एवं सहकारी आवास प्रबंधन (सी.एच.एम.) परीक्षा राज्य के 16 परीक्षा केंद्रों पर 24, 25 एवं 26 मई को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जी.डी.सी. एण्ड ए बोर्ड के सचिव तथा सहकारी संस्था के डिप्टी रजिस्ट्रार (प.व प्र.) द्वारा दी गई है।

उक्त परीक्षा मुंबई, ठाणे, नासिक, जलगांव, अहमदनगर, पुणे, सोलापुर, सातारा, सांगली, कोल्हापुर, छत्रपति संभाजीनगर, लातूर, अकोला, अमरावती, नागपुर और चंद्रपुर केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जी.डी.सी. एंड ए व सी.एच.एम. परीक्षा-2024 के लिए  https://gdca.maharashtra.gov.in इस वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की समय सीमा 25 फरवरी तक बढ़ा दी गई है और बैंक में नकद भुगतान करने की समय सीमा 29 फरवरी तक बढ़ा दी गई है।

Spread the love

Post Comment