टेनिस में पुरूष सिंग्‍लस के फाइनल में सुमित नागल ने इटली के लुका नारडी को हराकर चेन्‍नई ओपन एटीपी चेलैंजर ट्रॉफी जीती

टेनिस में पुरूष सिंग्‍लस के फाइनल में सुमित नागल ने इटली के लुका नारडी को हराकर चेन्‍नई ओपन एटीपी चेलैंजर ट्रॉफी जीती

भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल चेन्नई ओपन के चैम्पियन बने। आज खेले गए चेन्नई चैलेंजर एटीपी टूर्नामेंट के मेंस सिंगल्स के फाइनल में सुमित ने इटली के लुका नारदी को हराकर खिताब अपने नाम किया। उन्होंने अपने नारदी को 6-1 और 6-4 के सीधे सेट में हराया. इस जीत के साथ ही सुमित अपने करियर में पहली बार एटीपी रैंकिंग में शीर्ष 100 एकल खिलाड़ियों में शामिल हो गये हैं।

इस रैंकिंग में सुमित 98वें नंबर पर पहुंच गए हैं। साल 1973 में एटीपी की रैंकिंग लागू होने के बाद से अब तक सिर्फ 9 भारतीय खिलाड़ी ही मेंस सिंगल रैंकिंग के टॉप 100 में अपनी जगह बना पाए थे. ऐसे में सुमित नागल इस रैंकिंग के टॉप 100 में शामिल होने वाले 10वें भारतीय टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं।

इस टूर्नामेंट में सुमित ने अपने सभी मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया. इससे पहले उन्होंने शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले में चेक गणराज्य के तीसरी वरीयता प्राप्त डेलिबोर स्वेरसिना को 6-3, 6-4 के सीधे सेट में हराया था. जबकि क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सुमित ने चेक गणराज्य के डोमिनिक पालन पर 6-3, 6-3 से जीत दर्ज की थी।

Spread the love

Post Comment