एमआईटी एडीटी की प्रांजलि सरदुसे ने अर्जित किया रजत पदक

एमआईटी एडीटी की प्रांजलि सरदुसे ने अर्जित किया रजत पदक

लोनी कालभोर, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
एमआईटी इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट, डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी की प्रांजली सरदुसे ने इंडियन मिनी गोल्फ एसोसिएशन के तत्वावधान में डिविजनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मनकापुर (नागपुर) में आयोजित 9 वीं सीनियर (पुरुष और महिला) मिनी गोल्फ नेशनल चैंपियनशिप में महाराष्ट्र सीनियर महिला टीम का प्रतिनिधित्व किया और महाराष्ट्र मिनी गोल्फ एसोसिएशन से रजत पदक अर्जित किया।
तीन दिवसीय प्रतियोगिता के महिला वर्ग में उत्तराखंड की टीम ने स्वर्ण, जबकि महाराष्ट्र की टीम ने रजत पदक जीता। वहीं, मध्य प्रदेश की टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। प्रांजलि ने बहुत ही कम उम्र में मिनी गोल्फ खेलना शुरू कर दिया था। इसके लिए उनके पिता विनोद सरदुसे ने उनका मार्गदर्शन किया। इसके बाद उन्हें एमआईटी एडीटी यूनिवर्सिटी की प्रियंका जाधव से भी मार्गदर्शन मिला।
उनकी रजत प्रदर्शनी के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति एवं अध्यक्ष प्रो. डॉ. मंगेश कराड, मिनीगोल्फ फेडरेशन के मुख्य सचिव डॉ. सूरज सिंह यवातिकर, कुलाधिपति डॉ. अनंत चक्रदेव, डॉ. रामचन्द्र पुजेरी, डॉ. मोहित दुबे, रजिस्ट्रार डॉ. महेश चोपड़े, खेल विभाग के निदेशक पद्माकर फड़, छात्र कल्याण विभाग के सहायक निदेशक डॉ. सूरज भोयर ने बधाई दी।

Spread the love

Post Comment