एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हरमिलन बैंस और ज्योति याराजी ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता

एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हरमिलन बैंस और ज्योति याराजी ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता

ईरान में एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आज भारतीय धाविका ज्योति याराजी और हरमिलन बैन्‍स ने अपनी-अपनी स्‍पर्धाओं में स्‍वर्ण पदक जीते। ज्‍योति ने महिलाओं की 60 मीटर बाधा दौड़ में 8 दशमलव एक-दो सेकेंड का समय लेकर अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार करते हुए स्वर्ण पदक जीता। हरमिलन ने महिलाओं की 15 सौ मीटर दौड़ में 29 दशमलव पांच-पांच सेकेंड का समय निकाल कर पहला स्‍थान हासिल किया।

जापान की असुका टेरेडा ने 8 दशमलव दो-एक सेकेंड का समय निकाल कर रजत पदक जीता। हांगकांग की लुई लाई यियू ने तीसरा स्थान हासिल किया। ज्योति 100 मीटर बाधा दौड़ में मौजूदा एशियाई आउटडोर चैंपियन हैं। उन्होंने पिछले साल बैंकॉक में खिताब जीता था। उन्होंने 2022 में हांगझोउ एशियाई खेलों में रजत पदक जीता था।

Spread the love
Previous post

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित जीएसएलवी –एफ 14/ इन्सैट (आईएनएसएटी)- 3डीएस सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया

Next post

उर्दू के जाने-माने शायर गुलजार और संस्‍कृत के विद्वान जगतगुरू रामभद्राचार्य को 58वें ज्ञानपीठ पुरस्‍कार प्रदान किये जाएंगे

Post Comment