67 वीं राष्ट्रीय स्कूली ट्रैक व रोड साइकिलिंग स्पर्धा में पुणे की गायत्री तांबवेकर का शानदार प्रदर्शन

67 वीं राष्ट्रीय स्कूली ट्रैक व रोड साइकिलिंग स्पर्धा में पुणे की गायत्री तांबवेकर का शानदार प्रदर्शन

पुणे, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे की गायत्री ने साइकिल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुणे का नाम रोशन किया। झारखंड के रांची में संपन्न 67 वीं राष्ट्रीय स्कूल ट्रैक व रोड साइकिलिंग स्पर्धा के अंडर-14 साइकिलिंग टाइम ट्रायल वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी। गायत्री तांबवेकर टाइम ट्रायल में 42.1 सेकंड का समय लेते हुए अव्वल आई। तेलंगाना की सहसरा ने 43.9 सेकंड तो पंजाब की संधू ने 45.1 सेकंड का समय लेकर क्रमशः दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।

उसी तरह से रोड साइकिलिंग में गायत्री ने कास्य पदक जीत कर महाराष्ट्र के लिए शानदार प्रदर्शन किया। अंडर -14, 17 एवं 19 वर्ग में 450 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। गायत्री पिछले सात साल से फिनिक्स साइकिलिंग अकादमी पुणे के प्रशिक्षक दर्शन बारगुजे के यहां अभ्यास करती है। गायत्री बाणेर के विबग्योर स्कूल की 7 वीं की छात्रा है। गायत्री को साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के उपाध्यक्ष प्रताप जाधव, महाराष्ट्र साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव संजय साठे का बहुमूल्य मार्गदर्शन मिला।

Spread the love
Previous post

तृतीयपंथी नागरिकों के लिए 16 फरवरी को विशेष शिविर का आयोजन

Next post

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर के विशेष प्रयासों से फिलीपिंस से मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों को बड़ी राहत

Post Comment