लांडेवाडी में ‘अंधविश्वास उन्मूलन’ विषय पर कार्यशाला का किया गया आयोजन

लांडेवाडी में ‘अंधविश्वास उन्मूलन’ विषय पर कार्यशाला का किया गया आयोजन

पुणे, अप्रैल (जिमाका)
महात्मा ज्योतिबा फुले और भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर समाज कल्याण विभाग व राजमाता जिजाऊ शिक्षण प्रसारक मंडल के आर्टस्, कामर्स व साइन्स कॉलेज, लांडेवाडी के सहयोग से ‘अंधविश्वास उन्मूलन’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में सहायक आयुक्त समाज कल्याण विशाल लोंढे ने 11 से 14 अप्रैल की अवधि में महात्मा ज्योतिबा फुले और भारतरत्न डॉ. बाबासाहब अंबेडकर महापुरूषों की जयंती मनाने के पीछे का उद्देश्य, ‘अंधविश्वास उन्मूलन’, छात्रों और भावी नागरिकों के रूप में हमसे अपेक्षित व्यवहार विषय पर मार्गदर्शन करके विद्यार्थियों से मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Spread the love

Post Comment