विपिन पवार को ‘अंतर्राष्ट्रीय नेपाल भारत साहित्य रत्न पुरस्कार’ से किया गया विभूषित

विपिन पवार को ‘अंतर्राष्ट्रीय नेपाल भारत साहित्य रत्न पुरस्कार’ से किया गया विभूषित

पुणे, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
विगत 22 से 24 फरवरी 2024 तक भारतीय राजदूतावास, काठमांडू, नेपाल द्वारा नेपाल के अन्य दो सुप्रसिद्ध प्रतिष्ठानों के साथ संयुक्त रूप से पृथ्वीनारायण कैंपस, त्रिभुवन विश्वविद्यालय, नेपाल में आयोजित पांचवें नेपाल भारत साहित्य महोत्सव-2024 का आयोजन किया गया, जिसमें सुप्रसिद्ध साहित्यकार, अनुवादक , मध्य रेल, मुंबई के पूर्व उप महाप्रबंधक (राजभाषा) एवं रेल मंत्रालय, भारत सरकार के पूर्व निदेशक (राजभाषा) श्री विपिन पवार को ‘अंतर्राष्ट्रीय नेपाल भारत साहित्य रत्न पुरस्कार’ से विभूषित किया गया।


श्री विपिन पवार की तीन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, जिसमें पीली रोशनी का समंदर शीर्षक से प्रकाशित कहानी संग्रह विशेष चर्चित रहा है। उल्लेखनीय है कि श्री विपिन पवार पुणे के निवासी हैं।

Spread the love

1 comment

comments user
सत्येंद्र सिंह

विपिन पवार जी को बहुत बहुत बधाई।

Post Comment