डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट, इंडिया द्वारा विशेष आधार कैम्प का किया गया आयोजन

डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट, इंडिया द्वारा विशेष आधार कैम्प का किया गया आयोजन

पुणे, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
गत शनिवार, 20 अप्रैल को डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट, इंडिया द्वारा विशेष आधार कैम्प का आयोजन खेसे पार्क स्थित सरगम प्लॉट 23, स. नं. 253/2/2, छत्रपति संभाजी महाराज रोड, पुणे में किया गया। इस कैंप में वरिष्ठ नागरिक, पांच वर्ष से नीचे के लड़के/लड़कियां, पूर्व सैनिक अधिकारी एवं सामान्य नागरिकों ने आधार कार्ड में सुधार, बायोमैट्रिक अद्यतन, नया आधार कार्ड आदि सेवाओं का लाभ उठाया। साथ ही करीब 250 से अधिक नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।


सम्माननीय मिस. सिमरन कौर (IPoS) डाक निदेशक, पुणे रिजन, की संकल्पना व सेवा निवृत्त ब्रिगेडियर श्री मारोतराव कदम (V.S.M.), श्री वैभव पाटिल और सहयोगियों के सहयोग से इस आधार कैम्प का आयोजन किया गया। इसके साथ ही IPPB, पोस्ट ऑफिस बचत योजना, दुर्घटना बीमा, पोस्टल लाइफ इन्शुरन्स सेवाओं के स्टॉल भी लगाए गए।

माननीय डॉ. अभिजीत इचके (IPoS) प्रवर अधीक्षक, डाक घर, पुणे शहर पूर्व विभाग व उप विभागीय डाक निरीक्षक श्री योगेश वीर के मार्गदर्शन में भव्य आधार कैम्प का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। आधार कैम्प का खेसे पार्क परिसर के सभी वरिष्ठ नागरिक, सेवा निवृत्त सैनिक अधिकारी, सभी नागरिकों ने अच्छा प्रतिसाद दिया और भारतीय पोस्ट विभाग द्वारा की गई सेवा कार्य की प्रसंशा की।

Spread the love

Post Comment