संत गाडगेबाबा सामाजिक विकास संस्था की ओर से किया गया सफाईकर्मियों को सम्मानित

संत गाडगेबाबा सामाजिक विकास संस्था की ओर से किया गया सफाईकर्मियों को सम्मानित

मांजरी, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
संत गाडगेबाबा सामाजिक विकास संस्था की ओर से संत गाडगेबाबा जयंती के अवसर पर महानगरपालिका सीमा में सफाई करनेवाले सफाईकर्मियों को शॉल, स्मृतिचिन्ह, प्रशस्तिपत्र देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया है।

इस अवसर पर यहां पुणे शहर राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस पार्टी की उपाध्यक्ष भारती तुपे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के अध्यक्ष डॉ.शंतनु जगदाले, कार्याध्यक्ष अमर तुपे, शिवसेना नेता प्रवीण रणदिवे, हवेली तालुका राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा सुवर्णा सावर्डे, डॉ.मंगेश बोराटे, आण्णासाहेब मगर महाविद्यालय फार्मसी विभाग की प्राचार्या अश्विनी शेवाले, आर.पी.आई. महाराष्ट्र प्रदेश युवा अध्यक्ष गजेंद्र मोरे, अरुणदादा बेल्हेकर युवा राष्ट्रनिर्माण संस्था के संस्थापक शैलेंद्र बेल्हेकर, के.पी. पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के कृपाल पलुसकर, आई प्रतिष्ठान के अध्यक्ष लक्ष्मण भोसले, सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप घुले, सचिन वंजारी, चंद्रकांत कुलथे, प्रतीक कुदले, स्वास्थ्य निरीक्षक नितिन कांबले, महादेवनगर स्वास्थ्य कोठी के नितिन गायकवाड, जेतवन बुद्ध विहार की संचालिका निर्मला गायकवाड और कार्यक्रम के मुख्य संयोजक राष्ट्रीय समाज भूषण पुरस्कार प्राप्त वरिष्ठ समाजसेवक तथा संत गाडगेबाबा सामाजिक विकास संस्था के अध्यक्ष हरिभाऊ काले के साथ अन्य अतिथिगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

प्रमुख अतिथिगणों के शुभ हाथों संत गाडगेबाबा, छत्रपति शिवाजी महाराज, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर और भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया, महानगरपालिका के सफाई कर्मचारियों के साथ ही संत गाडगेबाबा सामाजिक विकास संस्था के कार्यकर्ताओं ने परिसर की सफाई की और इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम का सूत्र-संचालन हरिभाऊ काले ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन के सभी कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की।

Spread the love

Post Comment