आरपीएफ तथा साथी संस्था द्वारा पुनर्वसन किए गए बच्चों की शिक्षा हेतु बजाज संस्था की ओर से आर्थिक मदद

आरपीएफ तथा साथी संस्था द्वारा पुनर्वसन किए गए बच्चों की शिक्षा हेतु बजाज संस्था की ओर से आर्थिक मदद

पुणे, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे रेल मंडल के सहयोग से मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के इंद्रायणी सभागार में आरपीएफ, साथी संस्था और जीआरपी के माध्यम से वर्ष 2022-2023 के दौरान रेलवे स्टेशन से बचाए गए  पुनर्वसन किए गए बच्चों के लिए एक शैक्षिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पुणे स्थित बजाज संस्था की ओर से कॉर्पोरेट सोशल जिम्मेदारी के तहत बच्चों को स्कूल साहित्य प्रदान किया गया जिसमे अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बृजेश कुमार सिंह एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री ज्योति मणि के करकमलों से बच्चों को शैक्षिक सामग्री का वितरण और शेष स्कूल फीस का भुगतान करने के लिए चेक के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान की गई।
साथी संस्था बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार रेलवे स्टेशनों पर गुमशुदा, घर से भागे हुए और लावारिस बच्चों का पता लगाकर उन्हें उनके माता-पिता को सौंपने का काम कर रही है।
इस अवसर पर पुणे मंडल  के अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बृजेश कुमार सिंह, मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री ज्योति मणि, बजाज सीएसआर की  कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती लीना राजन, व  श्रीमती योजना पलासे उपस्थित थीं।  बाल कल्याण समिति की सारिका अगज्ञान , साथी संस्था के बोर्ड मेंबर डॉ. विनीत रायचूर ,निदेशक श्री बसवराज शाली, व  संस्थान के कर्मचारी और 29 बच्चे और उनके माता-पिता आदि इस कार्यक्रम में  शामिल हुए।
इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों ने उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों का मार्गदर्शन किया एवं अभिभावकों एवं बच्चों ने अपने अनुभव साझा किये।
संस्थान की ओर से गणमान्य अतिथियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया I  कार्यक्रम का संचालन संस्थान की परामर्शदाता सुश्री अनिता वायल  ने किया तथा अंत में संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक श्री राजवीर सिंह ने सभी गणमान्य अतिथियों  का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया।
यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मध्य रेल, पुणे मंडल द्वारा जारी की गई है।
Spread the love
Previous post

भारत की तितलियों और पतंगों (लेपिडोप्टेरा) पर एक एक सचित्र मार्गदर्शिका

Next post

मीडिया एक पंजीकृत, मान्यता प्राप्त या गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल नहीं हो सकता : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

Post Comment