कुलपति व प्र-कुलपति के शुभहाथों इलेक्ट्रिक वाहन एवं स्टार्टअप लैब उद्घाटित

कुलपति व प्र-कुलपति के शुभहाथों इलेक्ट्रिक वाहन एवं स्टार्टअप लैब उद्घाटित

कोंढवा, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
के.जे. इंजीनियरिंग कॉलेज में सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ के कुलपति डॉ. सुरेश गोसावी और प्र-कुलपति डॉ. पराग कालकर के शुभ हाथों हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहन और स्टार्टअप लैब का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर यहां सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ के परीक्षा एवं मूल्यांकन बोर्ड के निदेशक डॉ. महेश काकडे, के.जे. शैक्षणिक संस्था की प्रबंध निदेशिका हर्षदा जाधव, संकुल निदेशक मेजर जनरल समीर कल्ला, तकनीकी निदेशक डॉ.अजय फुलंबरकर, के.जे.इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सुहास खोत, डॉ.रोहन कुलकर्णी, डॉ.संजय खोंडे आदि अतिथिगण उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डॉ. सुरेश गोसावी और डॉ. पराग कालकर ने लैब में चल रहे अनुसंधान परियोजनाओं की और स्टार्ट-अप के साथ ही अन्य कार्यों का निरीक्षण किया। इस लैब के प्रभारी डॉ. शंकर अमलराज ने क्लाउड स्टोरेज के साथ बैटरी प्रबंधन प्रणाली का मॉडल, कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रौद्योगिकी के माध्यम से बैटरी सेवा और उत्तोलन प्रणाली का वर्णन किया गया।

लैब समन्वयक श्री प्रकाश मालवदकर ने लैब सेटअप, ईवी वाहन विकास, बैटरी जीवन चक्र प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ऑन-क्लाउड डेटा लॉगर के साथ एक सक्रिय सेल संतुलन प्रणाली की भी व्याख्या की। कार्यक्रम के अंत में सभी गणमान्य व्यक्तियों ने हरित परिसर का दौरा किया और प्रयोगशाला में विकसित इलेक्ट्रिक साइकिल, इलेक्ट्रिक कार्गो साइकिल, सौर ऊर्जा चालित मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट जैसे नवीन वाहनों का परीक्षण किया।

खास बात यह है कि हाल ही में इस साल का ‘मोस्ट इमर्जिंग स्टार्ट अप इंस्टीट्यूट’ सम्माननीय पुरस्कार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को प्रदान किया गया।
इलेक्ट्रिक वाहन लैब के तहत नवीन इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण हेतु सम्मानचिह्न एवं उत्कृष्टता प्रमाणपत्र देकर महाविद्यालय को विशिष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।
लैब में किए गए कार्यों की समीक्षा और प्रदर्शन पर ध्यान देने के बाद इस इलेक्ट्रिक वाहन लैब के लिए अएक्स (ACEX) एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड से 5 लाख 32 हजार का शोध अनुदान भी इलेक्ट्रिक वाहन लैब के लिए प्राप्त हुआ है।

Spread the love

Post Comment