पुणे मंडल पर पल्स पोलियो रोकथाम टीकाकरण अभियान चलाया गया

पुणे मंडल पर पल्स पोलियो रोकथाम टीकाकरण अभियान चलाया गया

पुणे, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
 रविवार दिनांक 03 मार्च 2024 को पुणे मंडल के विभिन्न स्टेशनों, यात्री गाडियों, रेलवे कॉलोनियों, बालवाड़ी आदि जगहों पर बड़े पैमाने पर पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया गया और 5 वर्ष तक के बच्चों का मुफ्त पल्स पोलियो टीकाकरण किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती इन्दू दुबे के मार्गदर्शन एवं पुणे रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सजीव एन.  के.  और डॉ. ए. के. मिश्रा एसीएमएस के नेतृत्व में यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।
 पुणे मंडल के  पुणे, शिवाजीनगर, मिरज, सातारा, भिलवड़ी  तथा सांगली आदि स्टेशनों के साथ रेलवे फ्लाईओवर, प्लेटफॉर्म, रेलवे कालोनी, बालवाड़ी, कुछ यात्री गाडियों, रेलवे अस्पताल एवं स्वास्थ्य इकाई (हेल्थ यूनिट ) घोरपड़ी, सातारा तथा मिरज  स्थित में 5 वर्ष तक के बच्चों को मुफ्त पल्स पोलियो टीकाकरण किया गया।
इस अभियान के दौरान 29 बूथ लगाए गए तथा लगभग  2142 बच्चों का टीकाकरण किया गया।
इन‌ बूथों का संचालन श्रीमती विरांगना अमलगांवकर, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक के निर्देशन में मध्य रेल पुणे के चिकित्सा कर्मियों द्वारा किया गया जो निश्चित ही पोलियो मुक्त भारत के लिए सहायक  होगा ।
यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मध्य रेल, पुणे मंडल द्वारा जारी की गई है।
Spread the love

Post Comment