नशे के राक्षस की होली खेलकर सामाजिक और पारिवारिक माहौल को खुशनुमा बनाएं : शैलेंद्र बेल्हेकर

नशे के राक्षस की होली खेलकर सामाजिक और पारिवारिक माहौल को खुशनुमा बनाएं : शैलेंद्र बेल्हेकर

मांजरी, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
त्यौहार व उत्सव मनाते-मनाते युवा पीढ़ी की नशे की लत में फंसने की दर हमारे देश में दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, यह मामला बेहद गंभीर है। यह विचार अरूणदादा बेल्हेकर युवा राष्ट्रनिर्माण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष शैलेंद्र बेल्हेकर ने व्यक्त किये।

अरूणदादा बेल्हेकर युवा राष्ट्रनिर्माण संस्था की ओर से साडेसतरानली स्थित ज्ञानप्रबोधिनी स्कूल में ‘व्यसनांच्या राक्षसाची करूया होळी’ यह गतिविधि लागू की गई, तब उपस्थित छात्रों को मार्गदर्शन करते हुए वे बोल रहे थे। इस अवसर पर तंबाकू, गुटखा, सिगरेट, शराब, गांजा-नशीले पदार्थों की प्रतीकात्मक रूप से जलाकर होली मनाई गई। साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति जनजागृति को लेकर नारे लगाते हुए परिसर में जनजागरण किया।

आगे बोलते हुए शैलेंद्र बेल्हेकर ने कहा कि बड़े-बुजुर्ग खुलेआम बच्चों के सामने व्यसनों में लिप्त रहते हैं। परिणामस्वरूप युवा पीढ़ी उसी का अनुसरण करती है और व्यसनों की गिरफ्त में आ जाती है। ये सभी चीजें अनजाने में ही समाज और परिवार पर प्रभाव डालती हैं। तो आइए, घर-घर जाकर नशे के राक्षस की होली खेलकर सामाजिक और पारिवारिक माहौल को खुशनुमा बनाए रखें।

कार्यक्रम का संयोजन अतुल रासकर, दिलावरसिंह पावरा, ओजस बेल्हेकर, रामदास मावले, कल्पना कोल्हे, दिपाली कांबले, आशा पाटिल, सुशिला मगर, प्रिया माली, क्रांति म्हस्के, मनीषा कसबे और सुदेश काशीद द्वारा किया गया।

Spread the love

Post Comment