औंध में 10 जून को छत्रपति शाहू महाराज युवा शक्ति कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन

औंध में 10 जून को छत्रपति शाहू महाराज युवा शक्ति कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन

पुणे, जून (जिमाका)
सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था औंध की ओर से भारतरत्न पंडित भीमसेन जोशी सभागृह औंध गांव में 10 जून को दोपहर 12.30 बजे से शाम 5 बजे तक कक्षा 9वीं से 12वीं परीक्षा देनेवाले विद्यार्थियों के लिए छत्रपति शाहू महाराज युवा शक्ति कैरियर शिविर का आयोजन किया गया है।

शिविर में 10वीं और 12वीं के बाद कैरियर कैसे चुनें, शिक्षा के लिए विभिन्न अवसर कैसे प्रदान किए जाएं, इस पर गणमान्य व्यक्तियों द्वारा निर्देशित व्याख्यान होंगे और सचित्र प्रदर्शनी, आईटीआई पाठ्यक्रम और आगे की शिक्षा, 12वीं के बाद पाठ्यक्रम और प्रवेश प्रक्रिया, शैक्षिक ऋण व छात्रवृत्ति, विदेश में शिक्षा, महाराष्ट्र राज्य कौशल विश्वविद्यालय और स्वरोजगार के बारे में जानकारी देनेवाले स्टॉल होंगे।

मुख्य रूप से कक्षा 9वीं से 12वीं की परीक्षा देनेवाले विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षक अधिक से अधिक संख्या में भारतरत्न पंडित भीमसेन जोशी सभागृह, बॉडी गेट बसस्टॉप के पास, औंध गांव में उपस्थित रहकर शिविर का लाभ उठाए। यह अपील सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के उपनिदेशक आर.बी. भावसार ने की है।

Spread the love

Post Comment