भारतीय नौसेना ने सोमालीयाई समुद्री डाकुओं द्वारा अपहृत जहाज के चालक दल के 17 सदस्यों को बचाया

भारतीय नौसेना ने सोमालीयाई समुद्री डाकुओं द्वारा अपहृत जहाज के चालक दल के 17 सदस्यों को बचाया

भारतीय नौसेना ने सोमालियाई लुटेरों द्वारा अपहृत मालवाहक जहाज एम.वी. रुएन को मुक्त कराकर चालक दल के 17 सदस्‍यों को सुरक्षित छुड़ा लिया है और सभी 35 सोमालियाई लुटेरों को हिरासत में ले लिया है। नौसेना के अनुसार, आईएनएस कोलकाता ने भारतीय तट से लगभग दो हज़ार छह सौ किलोमीटर दूर अपहर्ताओं के नियंत्रण वाले इस जहाज को रूकने के लिए बाध्य किया। चालीस घंटे चले इस अभियान के लिए युद्धपोत आईएनएस सुभद्रा, ऊंचाई पर उड़ान भर सकने वाले ड्रोन, गश्ती विमान और मार्कोस प्रहार कमांडो की मदद ली गई।

पिछले एक दशक में, सोमालिया के समुद्री लुटेरों ने महत्‍वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय जलमार्गों में काफी व्‍यवधान उत्‍पन्न किए हैं। दिसम्‍बर-2023 से अब तक इन जलमार्गों पर अपहरण और अपहरण के प्रयासों की कम से कम 17 घटनाएं हो चुकी हैं।

Spread the love

Post Comment