गूगल अपने प्ले स्टोर पर हटाए गए सभी भारतीय ऐप्स को फिर से बहाल करेगा

गूगल अपने प्ले स्टोर पर हटाए गए सभी भारतीय ऐप्स को फिर से बहाल करेगा

गूगल ने हाल ही में प्‍ले स्‍टोर से हटाये गये कई भारतीय ऐप्स को फिर से बहाल करने की मंजूरी दे दी है। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने नई दिल्‍ली में इस मुद्दे पर गूगल के प्रतिनिधियों और ऐप निर्माताओं के साथ बैठक के बाद मीडिया को ये जानकारी दी। श्री वैष्‍णव ने कहा कि रचनात्‍मक बातचीत के बाद दोनों पक्ष ऐप को फिर से बहाल करने पर सहमत हो गये। उन्‍होंने भरोसा दिलाया कि गूगल और स्‍टार्टअप कम्‍पनियां आने वाले महीनों में इस मुद्दे का दीर्घावधि समाधान निकाल लेंगे।

हाल ही में गूगल ने प्रमुख भारतीय टेक कम्‍पनियों के इन्‍फो एज, भारत मैट्रीमोनी और शादी डॉट कॉम सहित सौ से ज्‍यादा ऐप्स को प्‍ले स्‍टोर से हटा दिया था। गूगल का कहना था कि इन कम्पनियों ने लम्‍बे समय तक गूगल की ऐप बिलिंग नीतियों का पालन नहीं किया था जिस कारण इनके ऐप्स को प्‍ले स्‍टोर से हटाना पडा था।

Spread the love
Previous post

सी-डॉट और भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला ने फ्री स्पेस क्यूकेडी प्रणाली के साथ स्वदेशी फाइबर आधारित क्वांटम कुंजी वितरण प्रणाली के एकीकरण को प्रदर्शित किया

Next post

तबादला बस पुलिस कर्मचारी का नहीं बल्कि पूरे परिवार का होता है! – तबादला करना ही है तो 6 साल बाद किया जाए

Post Comment