प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सातवां समन जारी किया

प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सातवां समन जारी किया

प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत सातवां समन जारी किया है। श्री केजरीवाल को जांच एजेंसी ने इस महीने की 26 तारीख को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले जारी समन को गैरकानूनी बताते हुए श्री केजरीवाल, निदेशालय के सामने पेश नहीं हुए थे।

इस बीच, आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्‍ली सरकार में मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया है कि जब से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच लोकसभा चुनाव गठबंधन की बात चली है तब से उनकी पार्टी पर दबाव बढ़ाया जा रहा है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि यह समन उसी दबाव की कड़ी में जारी किया गया है।

वहीं दूसरी ओर भाजपा ने आम आदमी पार्टी के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है। पार्टी के दिल्‍ली प्रदेश अध्‍यक्ष वीरेन्‍द्र सचदेवा ने आरोप लगाया है कि मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्‍ली की जनता के साथ धोखा किया है और आबकारी घोटाला मामले में एजेंसी अपना काम कर रही है। उन्‍होंने कहा कि भाजपा को किसी भी गठबंधन की चिंता नहीं है और दिल्‍ली की सातों लोकसभा सीट उनकी पार्टी जीतेगी

Spread the love
Previous post

पुणे ओपन टेनिस के पुरुष डबल्‍स में दो भारतीय जोड़ियों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया

Next post

प्रधानमंत्री ने मेहसाणा के ताराभ में 13 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

Post Comment