भारतीय वायु सेना का एक ‘रिमोटली पायलेटेड विमान’ जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त

भारतीय वायु सेना का एक ‘रिमोटली पायलेटेड विमान’ जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त

भारतीय वायु सेना (IAF) का एक ‘रिमोटली पायलेटेड विमान’ बृहस्पतिवार को जैसलमेर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। IAF के अनुसार, इस हादसे में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। दुर्घटना जैसलमेर के पिथला गांव के पास एक खुले मैदान में हुई।

IAF ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, ‘‘भारतीय वायु सेना का रिमोटली पायलेटेड एयरक्राफ्ट नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आज जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। किसी भी कर्मी या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है।’’ इसके अनुसार, दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ का आदेश दिया गया है।

Spread the love
Previous post

भारत की केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली को सर्वोत्तम कार्यप्रणाली के रूप में मान्यता दी गई

Next post

त्वरित फोरेंसिक जांच के लिए बढ़ाई जाए उन्नत प्रयोगशालाओं की संख्या : राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा मांग

Post Comment