मतगणना के दिन शिरुर लोकसभा चुनाव क्षेत्र की वोटों की गिनती परिसर में नो-पार्किंग जोन घोषित

मतगणना के दिन शिरुर लोकसभा चुनाव क्षेत्र की वोटों की गिनती परिसर में नो-पार्किंग जोन घोषित

पुणे, मई (जिमाका)
शिरूर लोकसभा चुनाव क्षेत्र की मतगणना के दिन मतगणना केंद्र के परिसर में यातायात जाम से बचने के लिए 4 जून को प्रातः काल 00.01 बजे से शाम 6 बजे तक चार स्थानों पर नो-पार्किंग जोन जिलाधिकारी डॉ. सुहास दिवसे ने घोषित किया है।

महाराष्ट्र औद्योगिक वखार महामंडल का गोदाम नं. 2 ब्लॉक पी-39, एमआईडीसी एरिया रांजणगांव, कारेगांव, ता. शिरुर में शिरुर लोकसभा चुनाव क्षेत्र की वोटों की गिनती संपन्न होगी। वोटों की गिनती स्थान के आसपास यातायात जाम न हो और कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए उक्त अवधि के दौरान अहमदनगर-पुणे महामार्ग पर राजमुद्रा चौक से कर्डेलवाडी चौक, यश इन चौक से एसबीआई चौक कारेगांव एमआईडीसी, यश इन चौक से रांजणगांव एमआईडीसी पुलिस स्टेशन की ओर जानेवाली सड़क और युकेबी कंपनी चौक से मॅकफेरी कंपनी के सामने का चौक पूरा रास्ता कारेगांव एमआईडीसी इन स्थानों पर नो- पार्किंग जोन घोषित किया गया है।

पुणे मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धाराओं के अनुसार प्राप्त अधिकार से साथ ही महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम, 1951 की धारा 34 के अनुसार यह आदेश जारी किए गए हैं। आदेश का उल्लंघन करनेवाले लोग प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 साथ ही भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई के लिए पात्र होंगे।

Spread the love

Post Comment