समाजसेविका भारती तुपे जनकल्याण महापुरस्कार से सम्मानित
समाजसेविका भारती तुपे जनकल्याण महापुरस्कार से सम्मानित
मांजरी, मई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
वरिष्ठ समाजसेविका भारती तुपे को पिछले 23 वर्षों से जारी सामाजिक कार्यों को ध्यान में रखते हुए जनकल्याण युवा विचार मंच द्वारा जनकल्याण महापुरस्कार से सम्मानित किया गया। छत्रपति शिवाजी महाराज, क्रांतिसूर्य महात्मा ज्योतिराव फुले, विश्व भूषण डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर की संयुक्त जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा भारती तुपे को उक्त पुरस्कार प्रदान किया गया।
यहां विद्याभूषण डॉ प्रशांत पगारे, व्याख्याता डॉ दत्ताजी कोहिनकर, डॉ. के. टी. पलुसकर, दलित कोब्रा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट विवेक चव्हाण, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जितीन कांबले, राष्ट्रीय बाल प्रबोधनकार प्रिया नप्ते, गोरक्ष गायकवाड, जनकल्याण युवा विचार मंच के संस्थापक अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य संयोजक पितांबर धिवार, वरिष्ठ समाजसेवक हरिभाऊ काले, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेंद्र बडेकर के साथ अन्य गणमान्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Post Comment