मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में 8,000 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर
मुंबई, मई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
श्रेष्ठ संस्थानों के माध्यम से श्रेष्ठ समुदाय बनते हैं, और इन समुदायों से श्रेष्ठ राष्ट्रों का निर्माण होता है। विकसित भारत की परिकल्पना के तहत बनाई गई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने भारत के द्वार पूरी दुनिया के लिए खोल दिए हैं। नवी मुंबई में आकार ले रही “एज्यू सिटी” में अंतरराष्ट्रीय स्तर की विश्वविद्यालय स्थापित की जाएंगी, जिससे विदेश में पढ़ाई का सपना देखने वाले छात्रों का सपना अब देश में ही साकार होगा, ऐसा विश्वास मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने व्यक्त किया। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म उद्योग से जुड़े एमओयू इस क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
वेव्हज 2025 ऑडियो-विज़ुअल और एंटरटेनमेंट समिट के दौरान मुख्यमंत्री फडणवीस की उपस्थिति में 8,000 करोड़ के विभिन्न समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।
इनमें सिडको (CIDCO) द्वारा यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क (University of York) और यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (University of Western Australia) के साथ 1,500 करोड़ के दो समझौते हुए। इसके अलावा, राज्य के उद्योग विभाग ने प्राइम फोकस (Prime Focus) के साथ ₹3,000 करोड़ और गोडरेज (Godrej) के साथ 2,000 करोड़ के एमओयू किए।
इस अवसर पर मुख्य सचिव सुजाता सौनिक, उद्योग विभाग के सचिव डॉ. पी. अन्बलगन, सिडको के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक विजय सिंगल, एमआईडीसी के सीईओ पी. वेलारासू, उद्योग विकास आयुक्त दीपेन्द्र सिंह कुशवाह आदि मौजूद थे।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि विश्व की दो प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के साथ समझौते हो रहे हैं। नवी मुंबई में शुरू हो रही एज्यू सिटी में विश्वस्तरीय शैक्षणिक संस्थान एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे। नई शिक्षा नीति के चलते अब भारत में ही वैश्विक शिक्षा सुलभ होगी और युवाओं के सपनों को यहीं साकार किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि विश्व में भारतीय सिनेमा और कला की जबरदस्त लोकप्रियता है। हमें श्रेष्ठ बनना है, नई तकनीक अपनानी है और हमारे कुशल तकनीशियनों की प्रतिभा से नवाचार करना है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्राइम फोकस और गोडरेज के साथ हुए समझौते इस लक्ष्य को पूरा करने में मददगार होंगे। उन्होंने गोडरेज को एक विश्वसनीय और गुणवत्ता पर आधारित कंपनी बताते हुए कहा कि उनका स्टूडियो उत्कृष्ट होगा। मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि समझौते करने वाली सभी संस्थाओं को राज्य सरकार की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा।
एनएसई इंडायसेस द्वारा ‘निफ्टी वेव्हज इंडेक्स‘ का शुभारंभ
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में आयोजित वेव्हज 2025 कार्यक्रम में वर्चुअल बेल बजाकर एनएसई इंडायसेस लिमिटेड द्वारा शुरू किए गए ‘निफ्टी वेव्हज इंडेक्स’ का शुभारंभ किया।
इस इंडेक्स के माध्यम से मीडिया, मनोरंजन और गेमिंग क्षेत्रों की सूचीबद्ध कंपनियों में विश्व स्तर पर निवेश को बढ़ावा मिलेगा। इसमें 43 सूचीबद्ध कंपनियों को शामिल किया गया है।
एनएसई के प्रबंध निदेशक और सीईओ आशीषकुमार चौहान ने कहा कि भारत की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को एक वैश्विक मंच देने का काम ‘निफ्टी वेव्हज इंडेक्स’ के माध्यम से हुआ है, इस पर हमें गर्व है।
सिडको और अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के बीच करार
सिडको के माध्यम से नवी मुंबई में एज्यू सिटी प्रोजेक्ट की स्थापना की जा रही है। इसके अंतर्गत यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क के साथ क्रमशः 1,500 करोड़ के दो अलग-अलग एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
सिडको की ओर से अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक विजय सिंगल, यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की ओर से कुलाधिपति डॉ. डायने स्मिथ-गैंडर और यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क की ओर से कुलपति एवं अध्यक्ष चार्ली जेफ्री ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।
उद्योग विभाग द्वारा प्राइम फोकस और गोडरेज के साथ करार
उद्योग विभाग ने प्राइम फोकस और गोडरेज फंड मैनेजमेंट एंड इन्वेस्टमेंट एडवायजर्स प्रा. लि. के साथ दो स्वतंत्र एमओयू किए।
प्राइम फोकस के साथ हुए समझौते के तहत 3,000 करोड़ की लागत से एक विश्वस्तरीय स्टूडियो इकोसिस्टम बनाया जाएगा, जिससे लगभग 2,500 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। यह प्रोजेक्ट वर्ष 2025-26 में शुरू होगा।
गोडरेज के साथ पनवेल में “एए स्टूडियो” की स्थापना के लिए समझौता किया गया है। पहले चरण में 500 करोड़ की लागत से लगभग 600 रोजगार (प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष) सृजित होंगे और यह चरण 2027 में शुरू होगा।
दूसरे चरण में 1,500 करोड़ की निवेश की योजना है, जिससे 1,900 और रोजगार मिलेंगे और यह चरण 2030 तक पूरा होगा।
कुल मिलाकर इस परियोजना में 2,000 करोड़ की निवेश से 2,500 रोजगार सृजित होने की संभावना है।
एमओयू पर राज्य सरकार की ओर से उद्योग सचिव डॉ. पी. अन्बलगन, प्राइम फोकस की ओर से निदेशक नमित मल्होत्रा और गोडरेज की ओर से महाप्रबंधक हरसिमरन सिंह ने हस्ताक्षर किए।
Post Comment