×

अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में फिल्म क्लब की स्थापना

अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में फिल्म क्लब की स्थापना

अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में फिल्म क्लब की स्थापना

अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में फिल्म क्लब की स्थापना

मांजरी, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे जिला शिक्षण मंडल के अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में फिल्म क्लब की स्थापना की गई है। इस क्लब में वाणिज्य विभाग की ओर से आईडीएफसी फाउंडेशन द्वारा निर्मित लघु फिल्म ‘वन इडियट’ का प्रदर्शन किया गया। यह लघु फिल्म निवेश व अनुशासित बचत आदतों पर आधारित है।

महाविद्यालय के प्राचार्य तथा सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय प्रबंध परिषद के सदस्य डॉ. नितिन घोरपड़े के मार्गदर्शन में इस फिल्म क्लब की स्थापना की गई है तथा कॉलेज के विभिन्न विभागों के माध्यम से प्रत्येक शनिवार को विद्यार्थियों के लिए फिल्म स्क्रीनिंग का आयोजन किया जाएगा। विद्यार्थियों में मूल्य शिक्षा को बढ़ाया जाना चाहिए। इस फिल्म क्लब की स्थापना बच्चों के ज्ञान में वृद्धि के उद्देश्य से की गई है।

IMG-20250422-WA0008-300x225 अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में फिल्म क्लब की स्थापना
डॉ. अजिनाथ डोके ने फिल्म की विषय-वस्तु के बारे में जानकारी प्रदान की। डॉ. वाघमोड़े ने प्रभावी संचार कौशल पर अपने विचार साझा तो प्रो. प्रतीक कामठे ने युवाओं की निवेश आदतों पर अपने विचार साझा। प्रो. नेहा सालुंके ने आत्मनिर्णय के बारे में जानकारी दी और प्रो. प्रीति पाटिल ने जीवन में खुशी के महत्व के बारे में बताया।

प्रो. गौरव शेलार ने समय प्रबंधन के महत्व के बारे में और प्रो. तेजश्री कोकरे ने बड़ों और माता-पिता का सम्मान और उनके मूल्यांकन के महत्व पर प्रकाश डाला। एम. कॉम.के छात्रों ने भी फिल्म के बारे में जानकारी दी तथा अपने अनुभव साझा किए।
उप प्राचार्य डॉ. प्रशांत मुले और डॉ. शुभांगी औटी तथा वाणिज्य विभाग के सभी प्राध्यापकों और एम.कॉम के विद्यार्थियों के साथ-साथ गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने लघु फिल्म देखी।

कार्यक्रम का सूत्र-संचालन डॉ. विवेकानंद टाकलकर और प्रास्ताविक डॉ. नीता कांबले ने किया।

Spread the love

Post Comment