वसंतराव नाईक विमुक्त जाति एवं घुमंतू जनजाति विकास निगम की योजनाओं का लाभ लेने हेतु अपील
वसंतराव नाईक विमुक्त जाति एवं घुमंतू जनजाति विकास निगम की योजनाओं का लाभ लेने हेतु अपील
पुणे, जनवरी (जिमाका)
वसंतराव नाईक विमुक्त जाति एवं घुमंतू जनजाति विकास निगम के अंतर्गत पैलवान स्व. मारुति चव्हाण वडार आर्थिक विकास निगम (उपकंपनी) व राजे उमाजी नाईक आर्थिक विकास निगम (उपकंपनी) साथ ही वसंतराव नाइक विमुक्त जाति और घुमंतू जनजाति विकास निगम (मुख्य कंपनी) पुणे कार्यालय के माध्यम से एक लाख रुपये की प्रत्यक्ष ऋण योजना क्रियान्वित की जा रही है तथा इसका लाभ उठाने की अपील की गयी है।
इस योजना के अंतर्गत 2024-2025 वित्तीय वर्ष का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है तथा एक लाख प्रत्यक्ष ऋण योजना के अंतर्गत सम्पूर्ण ऋण निगम द्वारा दिया जायेगा। 2 हजार 85 रुपये की नियमित 48 समान मासिक किस्तों में भुगतान करनेवाले लाभार्थियों को ब्याज नहीं देना होगा, लेकिन बकाया पर द.सा.द.शे. 4 प्रतिशत ब्याज दर लगेगी।
अधिक जानकारी के लिए निगम के पुणे जिला कार्यालय वसंतराव नाईक विमुक्त जाति एवं घुमंतू जनजाति विकास निगम (मर्या.) सर्वे नंबर 105, 106, डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर सामाजिक न्याय भवन, बी.विंग, भूतल, मेंटल हॉस्पिटल कॉर्नर, आलंदी रोड, पुणे, फोन नंबर 020-29703049 पर संपर्क करें। यह अपील निगम के जिला प्रबंधक किरण गिर्हे ने की है।
Post Comment