साडेसतरानली स्कूल में कंप्यूटर प्रयोगशाला उद्घाटित
साडेसतरानली स्कूल में कंप्यूटर प्रयोगशाला उद्घाटित
हड़पसर, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे महानगरपालिका के साडेसतरानली स्कूल में हाल ही में पाई जैम फाउंडेशन के सहयोग से कंप्यूटर प्रयोगशाला शुरू की गई, जिसका उद्घाटन पूर्व मुख्याध्यापिका डॉ. नलिनी चौधरी और पर्यवेक्षिका श्रीमती लीला मोरे के शुभ हाथों किया गया। यहां खो खो के राष्ट्रीय खिलाड़ी व कोच मिलिंद शितोले, प्रकाश झेंडे, पाई जैम फाउंडेशन की श्रीमती भारती चौफले, तेजस रोडे, श्रीमती ज्योति राठोड के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. नलिनी चौधरी ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का मार्गदर्शन किया। इसके अलावा स्कूल के छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए शैक्षणिक जरूरत को पूरा करने हेतु डॉ. नलिनी चौधरी ने पांच हजार रुपयों की मदद की। पर्यवेक्षिका श्रीमती लीला मोरे ने प्रयोगशाला शुरू कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रयास किए।
विद्यालय की प्रगति के लिए शिक्षक तानाजी सूर्यवंशी, आदीनाथ गोल्हार, पल्लवी जाधव, चैताली देशमुख, सुनील चोभे, विद्या लालगे व अस्मिता सुरवसे आदि ने कड़ी मेहनत की।
कार्यक्रम का प्रास्ताविक प्र. मुख्याध्यापक श्री राजेश ठोंबरे ने किया। कार्यक्रम का सूत्र-संचालन राधिका गोरे और आभार प्रदर्शन श्री विजय माने ने किया।
Post Comment